रायपुर :छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोपों के वार कर रहे हैं. कथित शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति अपने चरम पर है.अभी तक बीजेपी ही कांग्रेस पर शराब घोटाले का आरोप लगाकर ईडी की कार्रवाई को जायज बताकर हमलावर रही है.वहीं अब कांग्रेस ने बीजेपी पर शराब घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक रमन शासन के दौरान 4500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है.जिसका कुछ हिस्सा बीजेपी आलाकमान और सिद्धार्थ नाथ सिंह तक भी पहुंचा होगा.
शराब घोटाले पर कांग्रेस को बीजेपी ने घेरा :कांग्रेस के आरोपों से पहले बीजेपी मीडिया विभाग के केंद्रीय संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर शराब घोटाले को लेकर हमला बोला था. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पहली ऐसी सरकार है जो अपने ही राजस्व पर डाका डालती है. इस दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया.
" सरकार ने शराब घोटाले मामले में तीनों आरोपियों की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है. इस बात से यह साफ हो जाता है, कि छत्तीसगढ़ की सरकार को शराब की लत लग गई है. हाईकोर्ट ने तथ्यों को संज्ञान में लेकर जमानत याचिका को खारिज कर दिया है." सिद्धार्थ नाथ सिंह, केंद्रीय संयोजक,मीडिया विभाग