रायपुर : हिंदू धर्म में गंगाजल की अहमियत से हर कोई वाकिफ है. हिंदू धर्म में बच्चे से जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक गंगाजल अनुष्ठान और पूजा में शामिल होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि मां गंगा पापनाशनी हैं.लेकिन अब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गंगाजल मंगाने पर टैक्स लगाने का फैसला किया है. यानी यदि आप कहीं दूर हैं और ऑनलाइन गंगाजल की खरीदी करने वाले हैं तो आपको टैक्स चुकाना होगा.
गंगाजल में जीएसटी लगाने पर राजनीति :केंद्र की मोदी सरकार ने गंगाजल की खरीदी पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST लगाने का फैसला किया है. जिसके बाद 30 रुपए में 250 एमएल मिलने वाला गंगाजल 35 रुपए का हो जाएगा.जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में राजनीति शुरु हो गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गंगाजल पर जीएसटी लगाने पर सवाल उठाए हैं.साथ ही इस टैक्स को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है. भूपेश बघेल ने पूछा कि क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है. मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है.
'' जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है. मोदी जी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जीएसटी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें.'' -भूपेश बघेल,सीएम छग