रायपुर : पहले चरण के मतदान के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होगा.इस दौरान कांग्रेस,बीजेपी और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा प्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए लगेगा.एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं से विरोधियों के खेमे में हलचल पैदा करेंगे.वहीं दूसरी तरफ राहुल और प्रियंका गांधी की टीम अपने सरकार के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखेंगे.
30 अक्टूबर को पीएम मोदी की सभा :बीजेपी की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.इस दौरान पीएम मोदी दुर्ग में प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के दौरान बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की सभा के बाद दुर्ग जिले के 6 विधानसभा प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.आपको बता दें कि दुर्ग जिला सीएम भूपेश बघेल का गृह जिला है.इस जिले में पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश चुनाव लड़ते हैं. जहां इस बार उनके मुकाबले बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है.जिन्होंने एक बार भूपेश बघेल को चुनाव हराया है. लिहाजा पीएम मोदी की सभा से बीजेपी पूरे विधानसभा में बीजेपी के समर्थन में लहर बनाना चाहती है.