Orange And Yellow Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सावधान ! - आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
Orange And Yellow Alert in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 15 और 16 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर रायपुर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने अलर्ट के दौरान कई जिलों में भारी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बुधवार से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में बुधवार और गुरुवार की शाम भारी बारिश हुई. वहीं आज भी सुबह से काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 24 घंटे का आरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश के कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
क्यों जारी किया आरेंज और येलो अलर्ट? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "मानसून द्रोणिका दिल्ली, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी यूपी तक फैला हुआ है. लेकिन कम दबाव वाला सिस्टम उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से लगे बंगाल का खाड़ी के ऊपर बना है. इसके साथ ही एक चक्रवात (साइक्लोनिक स्टॉर्म) अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजरने की संभावना है. इलके प्रभाव से प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है."
इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट: छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम विभाग ने 15 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 16 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें दुर्ग, बालोद, राजनादगांव, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा शामिल हैं. इन जिलों के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
इन जिलों में जारी किया गया यलो अलर्ट:छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम विभाग ने 15 सितंबर की सुबह 8:30 से 16 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर शामिल है. इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:छत्तीसगढ़ मेंबीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.