रायपुर:छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी अब तक नहीं हुई है. रायपुर मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ से मानसून के जाने की संभावित तिथि 10 अक्टूबर बताई थी. इस बीच रायपुर मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
24 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट: रायपुर मौसम विभाग ने रविवार को आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार की सुबह 8:30 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 8:30 तक के लिए अलर्ट जारी किया है. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
आरेंज और येलो अलर्ट क्यों? :रायपुरमौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, "बंगाल की खाड़ी, आंध्रप्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर एक चक्रवात फैला हुआ है. यह अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ सरकती है. एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है."
इन जिलों के लोग रहें सावधान: 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट में प्रदेश के कोरबा, रायगढ़, जांजगीर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. येलो अलर्ट में प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलोदाबाजार और बिलासपुर के एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धमतरी में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.02 डिग्री दर्ज किया गया.