रायपुर:छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर भगवान राम और हनुमान को याद करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना राम हैं ना बजरंगबली. उनके पास सिर्फ एक ही सहारा है, नरेंद्र मोदी. लेकिन उन्हें भी कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में देख लिए हैं. बैज ने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि मणिपुर या हरियाणा जाएं, छत्तीसगढ़ आने की क्या जरूरत ?
मणिपुर, हरियाणा को छोड़ शांत छत्तीसगढ़ का दौरा क्यों: दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए लेकिन वो उस पर भी राजनीति कर रहे हैं. मणिपुर से छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ रहे हैं. उन्हें हरियाणा जाना चाहिए. हरियाणा भी जल रहा है. लेकिन वो छत्तीसगढ़ का दौरा कर वोट मांग रहे हैं.
डबल इंजन की सरकार के राज में प्रदेश जल रहा है, लेकिन उनको इसकी चिंता नहीं है. उनको चुनाव की चिंता है. छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह से समझती है, यहां की जनता कांग्रेस को ही चुनेगी. यहां कांग्रेस की ही सरकार बनेगी- दीपक बैज, पीसीसी चीफ