छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News: राष्ट्रीय खेल दिवस 2023, रायपुर की सड़कों पर उतरे खिलाड़ी, बघेल सरकार से की ये मांगें

Raipur News National Sports Day 2023 रायपुर में खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस मौके पर खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि बीते चार साल से छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ी और उससे जुड़े संबंधित पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गई है.Players on streets of Raipur on Sports Day

Raipur News National Sports Day 2023
राष्ट्रीय खेल दिवस 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:21 PM IST

राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रायपुर: पूरे देश में 29 अगस्त को खेल दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर रायपुर में भी खेल दिवस कई तरह से मनाया गया. लेकिन यहां इस अवसर पर खिलाड़ी सड़क पर उतरने को मजबूर हुए. खिलाड़ियों ने सड़क पर उतरकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. उसके बाद खेल मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चार साल से उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं: रायपुर में सड़क पर उतरे खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि बीते चार साल से छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है. ना ही खेल से संबंधित पुरस्कार की घोषणा की गई है. जो काफी चिंता का विषय है. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपने हाथों और सिर में काली पट्टी बांधी थी. काले गुब्बारे और अपने हाथों में मिले मैडल लेकर पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि" पिछले चार सालों से खेल अलंकरण सम्मान नहीं हो रहा है. आज के दिन देशभर में खेल दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में खेल दिवस पर खेल विभाग की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है.

"मैं इंटरनेशनल खिलाड़ी हूं. साल 2018 में मुझे राजीव गांधी अवॉर्ड भी मिल चुका है. शासन का नियम है कि हर साल उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा होनी चाहिए. लेकिन 4 साल हो गए हैं अभी तक उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है. पिछले दो वर्षों से बोला जा रहा था कि, कोरोना संक्रमण के चलते सारी चीजे प्रभावित है. इसलिए कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन आज स्थितियां सामान्य हो गई है. इसके बावजूद भी उत्कृष्ट खिलाड़ी को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आज हम खिलाड़ियों में कैलिबर है. लेकिन हमें रोड पर भटकना पड़ रहा है"- अश्वन कुमार सोनवानी, पैरा बॉडीबिल्डिंग के खिलाड़ी

कई और खिलाड़ियों ने अपना दुख व्यक्त किया है. खेल दिवस के दिन खिलाड़ियों ने अपनी पीड़ा सड़क पर आकर सबके सामने रखी. जो कि हर किसी के लिए कष्टदायक है.

"हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं कि हमें जो सम्मान मिलना चाहिए. जिस चीज के लिए हम 4 साल से इंतजार कर रहे हैं. वह नहीं पूरा हुआ. साल 2016 से छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई. साल 2018 के बाद से खेल अलंकरण नहीं हुआ है. आज खिलाड़ी अपने सम्मान के लिए लड़ रहा है. हम आज कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए आए हैं कि सरकार हमारी मांगें सुनें."- कल्पना साहू, बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी

National Sports Day 2023 : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की खिलाड़ियों की सराहना, राष्ट्रीय खेल महासंघ पोर्टल किया लॉन्च
सब्जी बेचने वाले की बेटी की ऊंची उड़ान, हाकी वर्ल्ड कप में खेलेंगी UP की मुमताज

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जिसने भी देखा वह खेल की दशा पर सोचने को मजबूर हो गया. अब भी खिलाड़ियों को आस है कि सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान को जरूर पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details