Monsoon Slow Down In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश पर लगा ब्रेक ! जानिए फिर कब होगी बारिश... - Monsoon dronika effect
Monsoon Break In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश थमने से लोग परेशान हैं. प्रदेश के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में उमस बढ़ गई है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में इसी तरह का मौसम रहेगा. लेकिन आज एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. Chhattisgarh Weather Update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह से दक्षिण पश्चिम मानसून धीमा पड़ गया है. इस वजह से प्रदेशभर में बारिश कम हो रही है. बारिश नहीं होने से शहरों और गांवों में उमस और गर्मी बढ़ गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक बढ़ गया है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बने रहेगा. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है.
क्यों नहीं हो रही बारिश?:रायपुरमौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया,मानसून द्रोणिका और चक्रवात के कमजोर पड़ने की वजह से बारिश की रफ्तार कम हो गई है. बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढ़ रही है. इसके साथ ही मानसून द्रोणिका का पश्चिम भाग हिमालय की तराई पर बना हुआ है. दूसरी द्रोणिका समुद्र तल पर पूर्व बिहार से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. जिसे बारिश को लेकर मजबूत सिस्टम नहीं तैयार हो रहा है.
मानसूनी बारिश के निकले गए तीन महीने: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री के बाद झमाझम बारिश हुई थी. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी बारिश के चार महीनों में से 3 महीने का समय निकल गया है. अब केवल सितंबर का महीना बचा हुआ है. इन 3 महीनों में लगभग 12 से 14 दिनों तक ही भारी बारिश प्रदेश में देखने को मिली. लेकिन बीते एक पखवाड़े से मानसूनी बारिश की रफ्तार थम गई है. जिसकी वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है.
प्रदेश में अब तक हुई बारिश के आंकड़े:रायपुरमौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 736.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. देका जाए तो अब तक 924 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. लेकिन अभी प्रदेश के 16 जिलों में सूखे के हालात हैं. सरगुजा में हालत सबसे ज्यादा गंभीर है. यहां अब तक सिर्फ 387.5 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बीजापुर में 1321.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद सुकमा में 1054. 5 मिलीमीटर बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: दक्षिण पश्चिम मानसून के धीमा होने से छत्तीसगढ़ के शहरों और गांवों का तापमान बढ़ने लगा है. गुरुवार को प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान जांजगीर में 36 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री था. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री रहा. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.