रायपुर: भानु सप्तमी के दिन बुध सिंह राशि में वक्री होंगे. बुध का सिंह राशि में वक्री होने से 3 राशि वालों को धन संबंधी लाभ की संभावना है. बुध ग्रह स्वामी ग्रह है. यह सुमति बुद्धि चेतना और वक्ता होने के गुण को बताता है. बुध की कृपा पाने वाले व्यक्ति अच्छे वकील, अच्छे ज्योतिष, चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में ख्याति प्राप्त करते हैं. 23 अगस्त को रात 1:31 पर सिंह राशि में बुध वक्री होंगे.
Mercury will Retrograde In Leo: बुध सिंह राशि में होंगे वक्री, ये तीन राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल - zodiac signs people will become rich
Mercury will Retrograde In Leo बुध सिंह राशि में 23 अगस्त को वक्री होंगे. इससे तीन राशियों को खास लाभ मिलेगा. जानिए अपनी राशि के अनुसार आपको कितना लाभ पहुंचाएगा बुध का सिंह राशि में वक्री होना.
![Mercury will Retrograde In Leo: बुध सिंह राशि में होंगे वक्री, ये तीन राशि वाले जातक हो जाएंगे मालामाल Mercury retrograde in Leo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/1200-675-19205148-thumbnail-16x9-samp.jpg)
बुध सिंह राशि में वक्री
ज्योतिष विनीत शर्मा
कर्क, सिंह और तुला राशि को मिलेगा ये लाभ:सिंह का बुध में वक्री होने से तीन राशियों को खास लाभ मिलने वाला है. कर्क, सिंह और तुला राशि के जातक सिंह राशि में बुध के वक्रीय होने पर मालामाल हो जाएंगे. इससे अन्य राशियों पर भी अलग-अलग प्रभाव पड़ सकता है. ज्योतिष विनीत शर्मा की मानें तो सभी राशियों इसका अलग प्रभाव पड़ेगा.
- मेष राशि: विद्याधन प्रभावित होगा. चिंतन भी प्रभावित हो सकता है. सहज होकर काम करें. गणेश चालीसा का पाठ करें.
- वृषभ राशि:माता की सेवा करना लाभकारी होगा. यात्रा के योग बनेंगे. यात्रा से लाभ. मातृ पक्ष सहयोगी होगा.
- मिथुन राशि:धन आगम के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. मित्रों का साथ मिलेगा.
- कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग उत्तम बन रहा है. धन लक्ष्मी के प्राप्ति के योग बनेंगे. लक्ष्मी सुक्तम, श्री सुक्तम आदि मंत्रों का पाठ करें. लाभ मिलेगा. धन की व्यवस्था होगी. पुराने रुके हुए कामों का पैसा मिलेगा.
- सिंह राशि:सिंह राशि के लिए बुध धनदायक होते हैं. सिंह राशि के जातकों के लिए आय के योग बनेंगे. धन आगम के स्रोत बनेंगे. परिश्रम और पुरुषार्थ से लाभ मिलेगा. श्री सुक्तम, लक्ष्मी चालीसा, कनकधारा स्रोत का पाठ करें.
- कन्या राशि:धन का दुरुपयोग हो सकता है. सचेत होकर काम करें.
- तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए भी बुध मालामाल होने के योग बना रहा है. आय के साधन बढ़ेंगे. मित्रों का साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. समझदारी पूर्वक शेयर बाजार में निवेश करें.
- वृश्चिक राशि: काम करने से काम बनेंगे. व्यस्तता से आपको लाभ मिलेगा. लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें.
- धनु राशि:पिता की सेवा से लाभ मिलेगा. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा के योग हैं. गणेश चालीसा और अथर्व शीर्ष का जाप करना श्रेष्ठ होगा.
- मकर राशि:मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. गणेश जी की साधना करें. हरि वस्तुओं का दान करें.
- कुंभ राशि: पर्यावरण संबंधी सेवा करें. मित्रों का साथ मिलेगा. ऋण संबंधी मामले में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- मीन राशि: अथर्वशीर्ष और गणेश चालीसा का पाठ करें. कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें. संतान संबंधी चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.