Mangal Gochar 2023: डेढ़ साल बाद मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, इन दो राशियों के जातक होंगे मालामाल, जानिए - impact on zodiac signs
Mangal Gochar 2023 मंगल ग्रह को शुभता का प्रतीक माना गया है. मंगल 18 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन द्वितीय श्रावण शुक्ल पक्ष, पूर्वाभाद्र नक्षत्र, सिद्धि योग, बालव और कौलव करण का शुभ संयोग बन रहा है. जो बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. तो आइये मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों में पड़ने वाले प्रभाव को समझते हैं.
मंगल गोचर 2023
By
Published : Aug 17, 2023, 8:18 AM IST
|
Updated : Aug 17, 2023, 9:39 AM IST
मंगल के कन्या राशि में प्रवेश से इन राशियों को होगा लाभ
रायपुर: मंगल ग्रह को पराक्रम साहस और शक्ति को देने वाला ग्रह माना जाता है. यह ग्रह भौम या लाल ग्रह के नाम से भी जाने जाते हैं. यह विद्युत, रक्त, भूमि-संपदा, पराक्रम, साहस, श्रम और प्रखर आत्मविश्वास के कारक ग्रह है, जो जीवन को प्रभावित करते हैं. मंगल अपने आप में एक शुभ शब्द माना गया है. मंगल से शुभता, सौभाग्य एवं धनात्मक का बोध होता है.
मंगल का कन्या राशि में गोचर के प्रभाव:ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल 18 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में मेष और धनु राशियों के लिए मंगल का कन्या राशि में आगमन होना बहुत शुभ रहेगा. इस मंगल के कन्या राशि में गोचर से मेष और धनु राशि के व्यक्तियों को आर्थिक दृष्टि से लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य राशियों के जातकों को सवधानी पूर्वक आगे बढ़ना होगा.
मंगल गोचर का इन दो राशियों को होगा लाभ:
मेष राशि: मेष राशि के जातकों लिए समय एकदम अनुकूल है. शत्रु वर्ग पराजित होंगे. बीमारियों पर विजय मिलेगी. खानपान भोजन व्यायाम नियमित रखें. पराक्रम से लाभ मिलेगा. साहस से कार्य सिद्ध होंगे. मनोरथ बने रहने से विरोधी भी आपका विजयगान करेंगे.
धनु राशि:धनु राशि वाले जातकों के लिए भी मंगल का कन्या राशि में गोचर सुयोग कारक है. आपको भी आर्थिक लाभ के सुंदर योग मिलेंगे. परिश्रम, मेहनत और श्रम से कार्य बनेंगे. धनु राशि के जातकों के लिए मंगल का दशम भ्रमण होगा. यह आय बढ़ाने, सुख में वृद्धि और कल्याणकारी होगा. पुराने रुके हुए काम बन सकते हैं. प्रयास करते रहें, पुराने रुका हुआ धन मिल सकता है. मेहनत और सक्रियता का लाभ मिलेगा.
मंगल के कन्या राशि में गोचर से इन राशियों के जातक होंगे प्रभावित:
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए संतान संबंधी चिंता रह सकती है. अध्ययन में कुछ बाधा आ सकती है. समझदारीपूर्वक कार्य करें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नवीन चिंतन सकारात्मक होगा.
मिथुन राशि:मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मातृ पक्ष की चिंता रहेगी. मातृ पक्ष की सेवा करने का अवसर ना छोड़े. जमीन संबंधित कार्यों में कुछ बाधा के बाद कार्य बनेंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के आत्मविश्वास, पराक्रम और साहस से कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास को जीवित बनाए रखें.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के कुटुंब संबंधी विवाद हो सकते हैं. पारिवारिक सामंजस्य बनाकर रखें. धन लाभ मिलेगा.
कन्या राशि:कन्या राशि के जातकों के व्यक्तित्व का विकास होगा. नए चीजों को सीखने से लाभ मिलेगा. कार्य व्यापार में अनुकूलता रहेगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के ऊर्जा, समय और धन का व्यय हो सकता है. सावधानीपूर्वक चलें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशिवाले जातकों के लिए आर्थिक लाभ के योग बनेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. जीवन साथी से भी सामंजस्य अच्छा बैठेगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को भाग्य कोलने वाले समाचार मिलेंगे. धर्म-कर्म और मेहनत से काम बनेगा. यात्रा के भी योग बन रहे हैं. यात्रा संबंधित समस्याएं सुलझ सकतीं हैं.
कुंभ राशि:कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी संबंधी चिंता रहेगी. इस बात का विशेष ध्यान रखें. व्यायाम और प्राणायाम से लाभ मिलेगा. किसी बीमारी से संबंधित दवा चल रही हो, ते नियमित रूप दवाई लेते रहें.
मीन राशि: मीन राशिवाले जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा और संगठन में कार्य बनेंगे.