रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ आना तय हो गया है. खड़गे 13 अगस्त को प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं. जांजगीर चांपा में उनका बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी को भी आना था लेकिन
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit: मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, यहां करेंगे बड़ा सम्मेलन - जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन
Bharose Ka Sammelan छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स के साथ ही एससी के वोट हासिल करने कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. जांजगीर चांपा में अनुसूचित जाति सम्मेलन कर कांग्रेस उन्हें साधने की कोशिश कर रही है. इस सम्मेलन में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. Chhattisgarh News
![Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit: मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को पहुंचेंगे छत्तीसगढ़, यहां करेंगे बड़ा सम्मेलन Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-08-2023/1200-675-19209319-thumbnail-16x9-img.jpg)
जांजगीर में अनुसूचित जाति सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. खड़गे रविवार को पहले रायपुर पहुंचेंगे. यहां से जांजगीर चांपा में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में वे शामिल होंगे. इस सम्मेलन के जरिए खड़गे अनुसूचित जाति के वोटर्स को कांग्रेस की उपलब्धि बताएंगे. यहां से कांग्रेस के विधानसभा बार चुनाव प्रचार अभियान के शुरू किए जाने की भी संभावना है. माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग का समर्थन हासिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे यहां बड़ी सभा कर रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 मई को भी छत्तीसगढ़ आने वाले थे. जहां भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने वाले थे, लेकिन किसी कारण से उनका दौरा रद्द हो गया, तब से कयास लगाए जा रहे थे कि खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर जल्द आ सकते हैं. इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा तय हो गया है, जिसकी पुष्टि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की है.