छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kumari Selja Statement On One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलीं कुमारी शैलजा, बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं - वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलीं कुमारी शैलजा

Kumari Selja Statement On One Nation One Election:वन नेशन वन इलेक्शन पर कुमारी शैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है. उन्होंने कहा है कि कुछ भी कहना फिलहाल इस मामले में जल्दबाजी होगी. लेकिन लगता है कि इन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं. वैसे भी ये शुरू से ही लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Kumari Selja On One Nation One Election
वन नेशन वन इलेक्शन पर कुमारी शैलजा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:19 PM IST

वन नेशन वन इलेक्शन पर कुमारी शैलजा का बयान

रायपुर:वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कई तरह की बातें पूरे देश में हो रही है. इसे लेकर केन्द्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं. इस मामले में शुक्रवार को रायपुर पहुंची कुमारी शैलजा ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कमेटी के निर्णय का इंतजार करने की बात कही है.

मामले में जल्दबाजी की जा रही:दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शुक्रवार को रायपुर में है. उन्होंने इस बारे में कहा कि "इस मामले में जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही है, इससे साफ है कि इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. कमेटी की ओर से इस पर क्या निर्णय लिया जा रहा है. हमे इसका इंतजार है. निर्णय बिना देखे टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन ये लोग हमेशा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं."

Chhattisgarh Election 2023: भाजपा पर कुमारी शैलजा के आक्रामक तेवर, कही बड़ी बात
Congress Black Letter Against BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान, कांग्रेस ने जारी किया बीजेपी का काला चिट्ठा, 212 प्वाइंट के आधार पर लगाया आरोप !
Saroj Pandey Targets CM Baghel: बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने सीएम को भेजी राखी, पत्र लिखकर भूपेश बघेल पर मजाक उड़ाने का लगाया आरोप

जानिए क्या है वन नेशन वन इलेक्शन:केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है. कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का यह कमेटी पता लगाएगी. बता दें कि ऐसे समय में इस कमेटी का गठन किया गया है. जब केंद्र में 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है. इन विधेयकों में वन नेशन वन इलेक्शन भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details