रायपुर : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ में चार नए संगीत महाविद्यालय की स्थापना की है. इस महाविद्यालय के साथ एक अध्ययन केंद्र (ऑफ कैंपस सेंटर) की भी स्थापना की गई है. जिसमें स्टडी सेंटर में थिएटर लोक संगीत, फैशन डिजाइन, योग एवं दर्शन के साथ दृश्य कला की शिक्षा मिलेगी. यह अध्ययन केंद्र 23 सितंबर 2023 से शुरू हुआ है. रायपुर के टैगोर नगर चौक डियो ऑफिस कैंपस के पास पाठ्य पुस्तक निगम भवन में ऑफ कैंपस सेंटर खोला गया है.
रायपुर में अध्ययन केंद्र खुलने से कई लोगों को होगा फायदा :स्टडी सेंटर को लेकर खैरागढ़ यूनिवर्सिटी की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से यह बहुत बड़ी पहल हुई है. खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संबंधित चार नए महाविद्यालय की स्थापना की गई है. यह महाविद्यालय बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर संभाग में संचालित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त रायपुर में एक अध्ययन केंद्र की शुरुआत आज हमने की है.