छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Khairagarh Music University : खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का कोर्स अब रायपुर में भी हुआ शुरू, जानिए कहां खुला स्टडी सेंटर ? - खैरागढ़ यूनिवर्सिटी

Khairagarh Music University इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने रायपुर में ऑफ कैंपस सेंटर की स्थापना की है.जिसकी शुरुआत 23 सितंबर को हुई. इस सेंटर में संगीत, योग और फैशन से जुड़े डिप्लोमा कोर्स कराए जाएंगे.जो लोग खैरागढ़ नहीं जा सकते उनके लिए ये केंद्र काफी मददगार साबित होगा.opens study center

Khairagarh Music University
खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कोर्स अब रायपुर में

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 9:49 PM IST

खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की पढ़ाई अब रायपुर में भी होगी

रायपुर : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ में चार नए संगीत महाविद्यालय की स्थापना की है. इस महाविद्यालय के साथ एक अध्ययन केंद्र (ऑफ कैंपस सेंटर) की भी स्थापना की गई है. जिसमें स्टडी सेंटर में थिएटर लोक संगीत, फैशन डिजाइन, योग एवं दर्शन के साथ दृश्य कला की शिक्षा मिलेगी. यह अध्ययन केंद्र 23 सितंबर 2023 से शुरू हुआ है. रायपुर के टैगोर नगर चौक डियो ऑफिस कैंपस के पास पाठ्य पुस्तक निगम भवन में ऑफ कैंपस सेंटर खोला गया है.

रायपुर में अध्ययन केंद्र खुलने से कई लोगों को होगा फायदा :स्टडी सेंटर को लेकर खैरागढ़ यूनिवर्सिटी की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से यह बहुत बड़ी पहल हुई है. खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संबंधित चार नए महाविद्यालय की स्थापना की गई है. यह महाविद्यालय बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर संभाग में संचालित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त रायपुर में एक अध्ययन केंद्र की शुरुआत आज हमने की है.

''छत्तीसगढ़ सरकार ने इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं रखा है चाहे किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पाठ्यक्रम में शामिल हो सकता है. योग के लिए हमने सुबह का समय निर्धारित किया है. लेकिन जो वर्किंग वुमन हैं हो सकता है उन्हें शाम का समय चाहिए हो तो उनके लिए हम शाम का समय भी निश्चित करेंगे."ममता चंद्राकर, कुलपति,खैरागढ़ यूनिवर्सिटी

Protest By Begging In Raipur: रायपुर में विद्या मितान अतिथि शिक्षकों ने भीख मांग कर किया विरोध प्रदर्शन
Bastar Guest Teachers Demand Job Security: खतरे में बस्तर के 2500 अतिथि शिक्षकों की नौकरी, भूपेश सरकार से जॉब सिक्योरिटी की मांग
Vidya Mitan Protest: रक्षाबंधन से पहले ही राखी मना रहे विद्या मितान, हाथों में मेहंदी रचाकर इस खास ऐड्रेस पर भेजी राखी

रायपुर में सेंटर खुलने से मिलेगी मदद :रायपुर अध्ययन केंद्र में थिएटर आर्ट, लोक संगीत, फैशन डिजाइन, योग दर्शन, दृश्य कला का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा. यह डिप्लोमा कोर्स एक से दो साल तक का होगा.कला एवं संस्कृति विरासत में हो रहे नवाचारों को देखते हुए स्टडी सेंटर खुला है. आपको बता दें कि खैरागढ़ यूनिवर्सिटी दूर होने की वजह से प्रदेश के कई लोग वहां नहीं जा पाते थे.लेकिन अब रायपुर में केंद्र खुलने से अलग-अलग क्षेत्रों में कोर्स करने वालों को मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details