रायपुर:छत्तीसगढ़ केजूनियर डॉक्टर्स मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के दौरान डॉक्टर्स ने ओपीडी में काम बंद कर दिया है. मानसून में आई फ्लू, डेंगू के फैलाव के बीच डॉक्टर्स की हड़ताल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी. पिछले एक हफ्ते से जूनियर डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. हड़ताल के क्रम में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने शासकीय अस्पताल डॉ भीमराव स्मृति चिकित्सालय में ओपीडी सर्विस देनी बंद कर दी. हालांकि बोर्ड और इमरजेंसी में अपनी सेवाएं देते रहे.
क्यों कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल:जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से नाराज चल रहा है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि दूसरे प्रदेशों में जूनियर डॉक्टर्स को 90000 रुपये तक स्टाइपेंड दिया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ में 50000 से 55000 मानदेय दिया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों में 4 साल का बॉन्ड भी नहीं भरवाया जाता जबकि छत्तीसगढ़ में बॉन्ड भरवाया जा रहा है.
हमारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की जो डिमांड है, वह बहुत पुरानी और लंबी डिमांड है. इनमें प्रमुख डिमांड है स्टाइपेंड वृद्धि, जिसमें इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टर का स्टाइपेंड बढ़ाया जाए. यूजी और पीजी करने वालों बॉन्ड अवधि कम ती जाए. तीसरी डिमांड है कि आफ्टर पीजी जब हम बांड में जाते हैं तो वहां पर एसआर (सीनियर रेजिडेंट) का पोस्ट क्रिएट करें, ताकि हम सीनियर रेजिडेंट के पोस्ट पर काम करें और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबल हो सकें. -डॉ मनु प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन