छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

JCCJ Berojgar Yuwa Samvad: रायपुर में जेसीसीजे ने गोबर रखकर किया विरोध प्रदर्शन - गोबर रखकर बघेल सरकार का विरोध

JCCJ Berojgar yuwa Samvad: सीएम बघेल ने आज युवाओं से रायपुर में भेंट मुलाकात की. युवाओं से भेंट मुलाकात के विरोध में जेसीसीजे ने आज "बेरोजगार युवा संवाद" का आयोजन किया. इस दौरान जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने गोबर रखकर बघेल सरकार का विरोध किया.

protest by keeping dung
गोबर रखकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 23, 2023, 9:18 PM IST

जेसीसीजे का विरोध प्रदर्शन

रायपुर:छत्तीसगढ़ में हर पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. जहां एक ओर सीएम बघेल भेंट मुलाकात के जरिए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए विपक्ष पर हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शराबबंदी, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है. आज रायपुर में सीएम बघेल ने युवाओं संग भेट मुलाकात की. तो वहीं जेसीसीजे ने "बेरोजगार युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जेसीसीजे कार्यकर्ता गोबर रखकर बघेल सरकार का विरोध करते नजर आए.

जेसीसीजे का "बेरोजगार युवा संवाद":जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने रविवार को रायपुर के अंबेडकर चौक पर "बेरोजगार युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा मौजूद रहे. अजीत जोगी युवा मोर्चा की ओर से एक अनोखा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने सड़क पर गोबर रखकर बघेल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Sanitation Workers Protest: स्वच्छता कर्मियों ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव, देखिए उग्र प्रदर्शन का वीडियो
BJP Protest Against Baghel Government: रायपुर में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन, चक्काजाम कर बघेल सरकार को घेरा, रायपुर को खोदापुर और चाकूपुर बनाने का आरोप
BJYM Protest In Raipur : भाजयुमो ने भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, व्यापमं का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

पढ़े लिखे युवा गोबर बेचने को मजबूर: प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात, युवाओं के साथ कर रहे हैं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहूंगा, आप भेंट मुलाकात छोड़कर बेरोजगार युवाओं के साथ मुलाकात कीजिए. भूपेश बघेल की सरकार में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. हां एक रोजगार जरूर मिल रहा है, जो है गोबर बेचने का, हमने अपने प्रदर्शन में प्रतीकात्मक रूप से गोबर लाया है. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि, छत्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा साथियों को गोबर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपना ढकोसला बंद करें, भेंट मुलाकात से कुछ नहीं होने वाला."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बेरोजगार युवाओं के साथ संवाद करना चाहिए. जितनी भी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है, उनमें भर्ती प्रक्रिया शुरु करानी चाहिए. इसके साथ ही मत्स्य विभाग में जो वैकेंसी निकली है, उन वैकेंसी में जल्द भर्ती पूरी की जाए. नहीं तो आने वाले दिनों में सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी जाएगी.-प्रदीप साहू, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे

मत्स्य निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द हो:प्रदर्शन कर रहे युवा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "प्रदेश का एकमात्र फिशरीज कॉलेज कवर्धा में है. मैंने वहां से पढ़ाई की है. हमने जैसे पढ़ाई पूरी की. उसके बाद से कॉलेज में सीट बढ़ा दी गई है. लेकिन पहले से पढ़ाई कर चुके स्टूडेंट को अभी तक रोजगार नहीं मिल पा रहा है. हर साल 100-100 के स्ट्रैंथ में बच्चे वहां से पढ़कर पास हो रहे हैं.सरकार को इस विषय में भी ध्यान देना चाहिए."

सीएम ने युवाओं से की भेंट मुलाकात:बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कर युवाओं से बातचीत की. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सीएम युवाओं से मिले और उनसे बातें की. सीएम के युवाओं से मुलाकात को युवा वोट साधने की बघेल सरकार की स्ट्रेटजी मानी जा रही है. सीएम बघेल के भेंट मुलाकात के विरोध में जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने "बेरोजगार युवा संवाद" कार्यक्रम किया. इस दौरान बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details