रायपुर:छत्तीसगढ़ में हर पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. जहां एक ओर सीएम बघेल भेंट मुलाकात के जरिए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए विपक्ष पर हमला कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर शराबबंदी, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष बघेल सरकार को घेरने का काम कर रही है. आज रायपुर में सीएम बघेल ने युवाओं संग भेट मुलाकात की. तो वहीं जेसीसीजे ने "बेरोजगार युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जेसीसीजे कार्यकर्ता गोबर रखकर बघेल सरकार का विरोध करते नजर आए.
जेसीसीजे का "बेरोजगार युवा संवाद":जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने रविवार को रायपुर के अंबेडकर चौक पर "बेरोजगार युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा मौजूद रहे. अजीत जोगी युवा मोर्चा की ओर से एक अनोखा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने सड़क पर गोबर रखकर बघेल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
पढ़े लिखे युवा गोबर बेचने को मजबूर: प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि, "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात, युवाओं के साथ कर रहे हैं. लेकिन मैं उनसे कहना चाहूंगा, आप भेंट मुलाकात छोड़कर बेरोजगार युवाओं के साथ मुलाकात कीजिए. भूपेश बघेल की सरकार में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. हां एक रोजगार जरूर मिल रहा है, जो है गोबर बेचने का, हमने अपने प्रदर्शन में प्रतीकात्मक रूप से गोबर लाया है. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि, छत्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा साथियों को गोबर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अपना ढकोसला बंद करें, भेंट मुलाकात से कुछ नहीं होने वाला."