छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Independence Day 2023: गली गली गूंजे आजादी के तराने, घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

Chhattisgarh Independence Day 2023 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रायपुरवासी भी देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आए. गलियों चौराहों को तिरंगे झंडों से सजाने के साथ ही देशभक्ति गीत बजने लगे हैं. घरों पर भी तिरंगा लहराने लगा. इन सबके बीच खादी झंडों की भी मांग एक बार फिर बढ़ी है. आईये जानते हैं कि बाजार में इस बार क्या क्या नया है. India Independence Day 202

Chhattisgarh Independence Day 2023
घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

By

Published : Aug 14, 2023, 8:23 PM IST

घरों पर खादी के झंडे लगाने की मची होड़

रायपुर:स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बाजार में भी झंडे, रिस्ट बैंड, लड़ी, बैज के अलावा स्टीकर की जमकर खरीदारी हो रही है. एक जमाना था जब स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में सिर्फ झंडे ही बिका करते थे. लेकिन बदलते दौर में झंडे के साथ ही ट्राइकलर ब्रेसलेट, चूड़ियां, अंगूठी, रिबन, तोरण जैसे कई सजावटी सामान लोगों की पसंद बने हैं. इन सबके बीच खादी के झंडों की डिमांड में भी तेजी से इजाफा हुआ है. घरों पर तिरंगा लगाने के लिए लोग खादी के ही झंडे खरीद रहे हैं.

खादी के झंडों की डिमांड सबसे ज्यादा: दुकानदारों के मुताबिक ट्राइकलर लड़ी, हाफ बैंड, चूड़ी के अलावा लटकन की डिमांड बनी हुई है. रिस्ट बैंड बच्चों के साथ ही युवा खरीद रहे हैं. बैच, अंगूठी के साथ ही पटका भी खूब बिक रहे हैं. खादी और सिल्क के कपड़े में झंडे उपलब्ध हैं. इन सब में खादी के झंडों की डिमांड सबसे ज्यादा चल रही है.

हमारे पास ₹2 से लेकर साढ़े पांच सौ रुपए तक के तिरंगे के आइटम मौजूद हैं. झंडा खादी के भी हैं, कपड़े के भी हैं सिल्क के भी. सबसे ज्यादा डिमांड अभी खादी के झंडों की है. -मुकेश भागचंदानी, दुकानदार

India Independence Day 2023: कोंडागांव में सीआरपीएफ जवानों ने निकाली “हर घर तिरंगा बाइक रैली”, इस अंदाज में मन रहा आजादी का जश्न !
India Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी की कहानी, जिन्होंने महात्मा गांधी के लिए हाथों से बनाए थे कपड़े
India Independence Day 2023: महात्मा गांधी का बिलासपुर से था गहरा नाता, जब बापू को सुनने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़, आजादी के दीवानों को किया था संबोधित


तिरंगे का हर आइटम अपने आप में खास:ग्राहक सूर्यकांत दिवाकर का कहना है कि "वैसे तो तिरंगे के हर आइटम वो लेना चाहते हैं, लेकिन इस बार बैज और रिबन की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं." मुकेश वर्मा ने झंडे के साथ रिबन, बैज और पटका खरीदा. वहीं नीतू चतुर्वेदी का कहना है कि "झंडे के अलावा मुझे रिबन बहुत पसंद आए. बैजेस बहुत अच्छे हैं. रिस्ट बैंड भी बहुत अच्छे हैं." इन एक्सेसरीज के अलावा 15 अगस्त को लेकर डेकोरेशन के लिए बहुत सारे आइटम आपको बाजार में देखने को मिलेंगे, जिसमें पतंग, तितलियां और फूल शामिल हैं.

गली गली गूंजे आजादी के तराने

हर कोई दिल खोलकर करना चाहता है सेलिब्रेट:आजादी के इस पर्व को देश का हर नागरिक दिल खोलकर सेलिब्रेट करना चाहता है. यही वजह है कि बाजार में तिरंगे कलर की तरह तरह के सजावटी सामान, पहनने के लिए कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज से बाजार पटे पड़े हैं. चौक चौराहों से लेकर घरों में देशभक्ति गीत अभी से गूंजने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details