Chhattisgarh Independence Day 2023: पारंपरिक लिबास में भी देशभक्ति की झलक, ट्राइकलर कुर्ती का बढ़ा क्रेज
Chhattisgarh Independence Day 2023 देश के अलग अलग हिस्सों में न केवल भाषाओं में अंतर है, बल्कि रहन सहन, खान पान और पहनावे भी जुदा है. इनमें काॅमन बात ये हैं कि हर एक का दिल भारत मां के लिए धड़कता है. इसी प्रेम को दिखाने के लिए आजादी का जश्न भी उसी अंदाज में मनाया जा रहा है, जो पहनावे में भी झलक रहा है. Increase craze of tricolor kurti
पारंपरिक लिबास में भी देशभक्ति की झलक
By
Published : Aug 14, 2023, 8:54 PM IST
पारंपरिक लिबास में भी देशभक्ति की झलक
रायपुर: क्या छोटा, क्या बड़ा, आजादी सबके के लिए एक बराबर मायने रखती है. बात जब आजादी का जश्न मनाने की हो तो फिर लोगों का अंदाज देखते ही बनता है. अपने अपने हिसाब से लोग दिल खोलकर आजादी के मतवालों को याद करते हैं. हावभाव, अंदाज और चेहरे की चमक से इस खुशी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. अब तो लिबास से भी इस खुशी को दिखाने को कोशिशें होने लगी हैं. यही वजह है कि ट्राइकलर कुर्ती, साड़ी और कुर्ते पजामे का क्रेज बढ़ा है. बाजार ये धड़ल्ले से बिक रहे हैं और युवाओं के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं.
जश्न ए आजादी पर पारंपरिक पोशाक पहली पसंद:दफ्तर हो या स्कूल काॅलेज, वैसे तो युवा हर तरह के आउटफिट को कैरी करते हैं. लेकिन बात जब जश्न ए आजादी मनाने की आए तो युवाओं की पहली पसंद पारंपरिक पोशाक ही रहती है. ट्रेडिशनल लुक में युवा खुद को आजादी के जश्न से ज्यादा रिलेट कर पाते हैं.
15 अगस्त के हिसाब से हमारे यहां सूट हैं. तिरंगे कलर की कुर्तियां, साड़ियां हैं. सूट में फ्रॉक पेटर्न, चिकनकारी कुर्ती, गोल फ्रॉक, नायरा कुर्ती सहित सभी प्रकार के सूट मिल जाते हैं. साड़ियों में भी काफी रेंज है. ओर्गेंजा, इटालियन, जॉर्जट साड़ी भी ट्राइकलर में है. कुर्ती हमारे पास 300 से लेकर 15000 तक की मिल जाएगी. ग्राहक अभी तक चिकन कुर्ती और साड़ियों में ओर्गेंजा, ब्रासो, इटालियन साड़ी की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं. -राजेंद्र साहू, कपड़ा व्यापारी, रायपुर
हमारे पास नॉर्मल वाइट कलर की कुर्ती है. ग्रीन लैगिंस है और तिरंगे रंग के दुपट्टे हैं. हमारे पास 299 की कुर्ती से लेकर जैसे-जैसे कपड़ों की क्वालिटी बढ़ती जाती है, उस हिसाब से ऊंचे दाम तक की कुर्तियां है. -नरेंद्र शर्मा, कपड़ा दुकानदार
ट्राइकलर में वेस्टर्न वियर भी:दुकानदारों के मुताबिक ट्राइकलर में टी शर्ट, जींस तो हैं, लेकिन लोग सबसे ज्यादा एथेनिक ड्रेस ही इस दिन के लिए खरीद रहे हैं. दुकान में खरीदारी करने आई कुछ महिलाओं से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सफेद, हरा, ऑरेंज रंग के कपड़े पहनने से हमारे अंदर देशभक्ति का भाव और भी मजबूत हो जाता है. इस दिन को हम तिरंगे रंग के कपड़े पहन कर और भी ज्यादा अच्छे से सेलिब्रेट कर पाते हैं.