रायपुर :कोल लेवी घोटाला केस में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को आज विशेष अदालत में पेश किया गया. रानू साहू के साथ निखिल चंद्राकर भी पेशी हुई. ईडी ने दोनों आरोपियों की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्रकार को 18 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
क्यों रानू साहू की हुई गिरफ्तारी ? : ED की जांच में इस बात का पता चला कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है. कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से हो रहा है. रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया. उस घूस की राशि से आईएएस साहू ने संपत्तियों को खरीदा. जिसके बाद ने रानू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया है.
क्या है कोल लेवी घोटाला ?:छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले का पर्दाफाश ईडी ने किया है. जिसमें ईडी के मुताबिक 540 करोड़ रुपए का हेरफेर किया गया है. इस मामले में ईडी ने कई कारोबारियों और नौकरशाहों पर भी शिकंजा कसा है. जिसमें मुख्य रूप से आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया शामिल हैं. ये दोनों भी जेल में बंद हैं. इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल भी कोल घोटाले मामले में जेल की हवा खा रहे हैं.
कौन हैं रानू साहू ? :रानू साहू साल 2010 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अफसर हैं.लेकिन कोरबा में उनका कार्यकाल सबसे ज्यादा विवादित रहा. आईएएस रानू साहू कोरबा में कलेक्टर के पद पर एक साल तक रहीं. इस दौरान एक साल का कार्यकाल उनके पूरे कैरियर पर भारी रहा.एक साल के कार्यकाल में रानू साहू और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच नहीं बनीं.इस दौरान मंत्री ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं.इसके बाद उनका ट्रांसफर रायगढ़ किया गया.जहां कलेक्टर रहते उनके घर पर ईडी का छापा पड़ा.छापेमारी के बाद सरकार ने रानू साहू को मंत्रालय में अहम जिम्मेदारी दी.लेकिन 21 जुलाई को दोबारा ईडी ने जब रानू साहू के निवास पर छापा मारा तो उनकी गिरफ्तारी हुई.तब से रानू साहू जेल में हैं.
आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने भेजा दस दिन के लिए जेल |
आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने चार अगस्त तक भेजा जेल |
आईएएस रानू साहू कोल लेवी स्कैम मामले में कोर्ट में होंगी पेश |