छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Monsoon Break In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढ़ी, अगले 4 दिन तक कोई राहत नहीं - छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक

Monsoon Break In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक से लोग परेशान हो रहे हैं. उमस और गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में इसी तरह का मौसम रहेगा. आज एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.Chhattisgarh Weather Update

Monsoon Break In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मानसून ब्रेक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:53 AM IST

रायपुर:पिछले डेढ़ सप्ताह से मानसून पर ब्रेक लगने की वजह से बारिश की रफ्तार कम हो गई है. बारिश नहीं होने के कारण उमस और गर्मी शहरों और गांवों में बढ़ गई है. बुधवार शाम को राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में कुछ देर के लिए हल्की और रिमझिम बारिश हुई जिससे उमस और गर्मी और बढ़ गई.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: गुरुवार की सुबह राजधानी में तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग के माने तो आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बने रहेगा. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

इस वजह से नहीं हो रही बारिश:मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया किमानसून द्रोणिका और चक्रवात के कमजोर पड़ने की वजह से बारिश की रफ्तार कम हो गई है. बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी बढ़ रही है. इसके साथ ही मानसून द्रोणिका का पश्चिम भाग हिमालय की तराई पर बना हुआ है. दूसरी द्रोणिका समुद्र तल पर पूर्व बिहार से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. जिसे बारिश को लेकर मजबूत सिस्टम नहीं तैयार हो रहा है.

अगस्त में ठीक से नहीं हुई बारिश:अगस्त का महीना लगभग खत्म हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर तक ही मानसून रहता है. अगस्त में जितनी बारिश होनी चाहिए था वो अब तक नहीं हुई. ऐसे में अगर सितंबर के महीने में बारिश नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. फसल उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही भूमिगत जलस्तर में भी कमी आएगी.

अब तक कितनी हुई बारिश:छत्तीसगढ़ में अब तक 736.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि अब तक 924 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. प्रदेश के 16 जिलों में सूखे के हालात है. सरगुजा जिले में हालत सबसे ज्यादा गंभीर है. यहां अब तक सिर्फ 387.5 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. प्रदेश में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 1321.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद सुकमा में 1054. 5 मिलीमीटर बारिश हुई है.

31 August Rashifal : राशिफल में जानें किन्हें कारोबार में हो सकता है नुकसान, किन लोगों को होगा आर्थिक लाभ
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर घर में झटपट बनाए सैकड़ों साल पुरानी राजशाही मिठाई मैसूर पाक
31 August Love Rashifal : आज कैसा बीतेगा आपका लव लाइफ, जानने के लिए पढ़ें अपना लव राशिफल

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details