Hi Tech Rajak Gudi: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धोबी समाज को बड़ी सौगात, हाईटेक रजक गुड़ी का किया उद्घाटन
Hi Tech Rajak Gudi ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. रायपुर के बूढ़ा तालाब में सौंदर्यीकरण के दौरान तोड़े गए धोबी घाट का पुनर्निमाण किया गया है. शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित हाईटेक रजक गुड़ी का उद्घाटन किया.
हाईटेक रजक गुड़ी का उद्घाटन
By
Published : Aug 13, 2023, 11:03 AM IST
रायपुर:शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनिर्मित हाईटेक रजक गुड़ी का उद्घाटन किया. इस शहरी औद्योगिक पार्क से धोबी समाज को उनके काम से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 69 लाख रुपये की लागत से लगभग 3500 वर्गफीट में इसे तैयार किया है.
ईटीवी भीरत की खबर का असर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में सौंदर्यीकरण के दौरान बूढ़ा तालाब का धोबी घाट तोड़ दिया गया था. जिसके कारण वहां काम करने वाले 50 धोबी परिवार प्रभावित हुए थे. ईटीवी भारत ने जन सरोकार के मुद्दों को दिखाते हुए खबरें भी प्रकाशित की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धोबी समाज को शहरी औद्योगिक पार्क की सौगात दी है.
इन सुविधाएं से लैस है रजक गुड़ी: हाईटेक रजक गुड़ी (शहरी औद्योगिक पार्क) का निर्माण टिकरापारा स्थित नरैय्या तालाब के पास किया गया है. हाईटेक रजक गुड़ी (धोबी घाट) में कपड़े की धुलाई और प्रेस करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. रजक गुड़ी में मैनुअल के साथ-साथ आटोमेटिक इलेक्ट्रिकल वॉशिंग मशीन लगाई गई है. जिसमें 25-25 किग्रा के 02 कपड़े निचोड़ने वाली हाइडो एक्सटेक्टर मशीन, 60 किग्रा क्षमता की 01 वॉशर तथा 50 किग्रा क्षमता वाली 01 ड्रायर मशीन स्थापित की गई है. कपड़े धोने के लिए पानी की टंकियां भी बनाई गई है. कपड़ों को प्रेस करने की भी अलग व्यवस्था है.
साबुन और डिटर्जेंट बनाने की मिलेगी ट्रेनिंग: धोबी समाज के परिवारों को परंपरागत व्यवसाय के साथ आय के स्त्रोत बढ़ाने और उनके रोजगार की व्यवस्था की है. सरकार ने इस हाईटेक रजक गुड़ी में कपड़ा धोने के लिए साबुन और डिटर्जेंट बनाने का भी प्रशिक्षण शुरु कर रही है. धोबी समाज और इस काम से जुड़े लोगों को इसके तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना का लाभ परंपरागत व्यवसाय कर रहे धोबी समाज के लगभग 100 परिवारों को मिलेगा.
धोबी समाज ने ईटीवी भारत का किया धन्यवाद:धोबी समाज की संरक्षक राधेश्याम बुन्देला ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा "बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान जब बरसों पुराना धोबी घाट तोड़ा गया था. धोबी घाट की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण लगभग 50 से अधिक परिवारों का काम प्रभावित हुआ. उस दौरान ईटीवी भारत ने प्रमुखता से हमारी समस्याओं को प्रकाशित किया था. जिसके बाद निगम प्रशासन और सरकार ने आज हाईटेक धोबी घाट की सौगात दी है."
"हाईटेक रजक गुड़ी शहरी औद्योगिक पार्क बनने से धोबी समाज के 100 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही समाज की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए साबुन और डिटर्जेंट बनाने की भी व्यवस्था की गई है. ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित की गई खबरों के लिए हम ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हैं." - अश्विनी बुन्देल, प्रदेश संगठन मंत्री, धोबी समाज
धोबी समाज के लोग बड़ी संख्या में हुए शामिल:उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, समेत नगर निगम रायपुर और स्मार्ट सिटी रायपुर के अधिकारी एवं धोबी समाज के संरक्षक राधेश्याम बुन्देला समेत धोबी समाज के पदाधिकारीगण एवं समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे.