छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Yellow Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, सरगुजा और बस्तर के लोग रहें अलर्ट ! - सरगुजा और बस्तर में तेज बारिश की संभावना

Yellow Alert In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग की मानें, तो उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

Heavy rain alert in Chhattisgarh
सरगुजा और बस्तर में तेज बारिश की संभावना

By

Published : Aug 17, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:48 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी भागों में तेज बारिश होने की संभावना है. इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में जमकर बारिश हुई थी. जिसके बाद पिछले 10 दिनों से मानसूनी बारिश में ब्रेक लगने से प्रदेश भर में गर्मी और उमस महसूस की गई. लेकिन अब एक बार फिर बारिश होने से लोगों को राहत मिलेगी.

बारिश बढ़ने की क्या है वजह? : रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया, "लगभग 12 दिनों से मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों की तरफ मूवमेंट कर रही है. एक साइक्लोनिक स्टॉर्म (चक्रवात) बंगाल की खाड़ी के ऊपर फैला हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. गुरुवार से प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी दी गई है.

Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
Drought In Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बन रहे सूखे के हालात, फसल नुकसान होने का अंदेशा, सहमे किसान
Infectious Diseases : बाढ़ बारिश से ये संक्रामक रोग बढ़ रहे तेजी से , जानिए बचने के उपाय


बारिश थमने से शहरों का तापमान बढ़ा:प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 7 से 10 डिग्री तक बढ़ गया है. आज से अगर बारिश होती है, तो अधिकतम तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी. बुधवार को सर्वाधिक तापमान प्रदेश के डोंगरगढ़ में 36.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details