Chhattisgarh Monsoon: मध्य छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश के आसार
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
छत्तीसगढ़ मानसून
By
Published : Jul 28, 2023, 10:14 AM IST
|
Updated : Jul 28, 2023, 10:52 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 23 जून को मानसून प्रवेश के साथ ही पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया. जून के आखिरी हफ्ते में 3 दिनों तक कई स्थानों पर झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली. उसके बाद से बारिश की रफ्तार कम हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. चेतावनी के रूप में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के आसार है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: राजधानी में गुरुवार को दिन भर तेज धूप निकली हुई थी, जिसके बाद देर रात झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत जरूर मिली. लेकिन शुक्रवार की सुबह फिर से तेज धूप निकल गई है, इसके कारण उमस और गर्मी फिर से महसूस होने लगी है.
एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा और उससे लगे उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, कोटा, रायसेन, मंडला, दुर्ग चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है.- मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
प्रदेश के शहरों का तापमान:गुरुवार को सक्ति में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.5 न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया.