रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 1 महीने पहले हुई है. शुरुआती दिनों में दो-तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ के सभी जगह पर अच्छी बारिश हुई थी. जो खेती किसानी के लिए भी फायदेमंद रही. उसके बाद बारिश की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती चली गई. बीच-बीच में हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है. रविवार को राजधानी में कुछ घंटे तक अच्छी बारिश हुई. सोमवार की सुबह भी हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप भी निकली हुई है. लेकिन गर्मी और उमस बराबर बनी है. सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम:मानसून द्रोणिका दीघा, रतलाम, बैतूल, ब्रम्हपुरी, कांकेर, कलिंगापटनम और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर से होते हुए पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण ओड़िशा और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.