Heavy Rain Alert in chhattisgarh: अगले तीन दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, सरगुजावासी रहें सावधान !
Heavy Rain Alert in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई है. आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
रायपुर: पिछले दिनों हुई झमाझम और भारी बारिश के बाद बीते दो दिनों से बारिश थमी हुई है. लेकिन मौसम विभाग ने बुधवार से अगले तीन दिनों में फिर से प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. फिलहाल बारिश रूकने की वजह से प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी महसूस हो रही है. शहरों में अधिकतम तापमान 5 से 7 डिग्री बढ़ गया है.
आज का मौसम: रायपुर मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "उत्तर पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रीय चक्रवात बना हुआ है. यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है. जिसके अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और दक्षिण झारखंड की ओर उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से बुधवार से अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश प्रदेश के कुछ स्थानों पर हो सकती है."
"एक सिस्टम ओडिशा के तटीय इलाके में बना हुआ है. यह छत्तीसगढ़ के पूरे बस्तर संभाग तक फैला हुआ है. जिसकी वजह से बस्तर में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी है." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक
छत्तीसगढ़ में अब तक हुई बारिश के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में अब तक 945.6 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अब तक 1084.4 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी. सितंबर के बचे बाकी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में कम बारिश होने की वजह से किसान चिंतित हैं.
सबसे कम और अधिक बारिश वाले जिले: प्रदेश के उत्तरी भाग में कम बारिश हुई है. जिनमें सरगुजा, सूरजपुर बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर चांपा, कोरबा, कोरिया, कोंडागांव, दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं. वहीं प्रदेश के बीजापुर, मुंगेली, रायपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है. इन चारों जिलों में पिछले साल की तुलना में अच्छी बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.2 डिग्री तिल्दा में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया.