रायपुर:प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. छत्तीसगढ़ मेंऑरेंज और येलो अलर्ट है. उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बारिश होना शुरू हो गया है. रायपुर में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में घरों में रहना ही मौसम विभाग ने सही बताया है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
Orange alert in chhattisgarh august 2023: सरगुजा बिलासपुर के लोग घर से ना निकले बाहर! 24 घंटे का अलर्ट जारी - अधिकतम तापमान में गिरावट
Orange alert in Chhattisgarh august 2023 छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 24 घंटे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में जमकर बारिश होने की संभावना है.
क्यों है अलर्ट ?:मौसम विभाग के वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया,'बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है. जो उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. इस सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. इसी वजह से प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.'मौसम विभाग ने दो अगस्त की सुबह 8:30 बजे से लेकर तीन अगस्त की सुबह 8:30 बजे तक के लिए ये अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ के जिलों जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में भी बारिश हो सकती है.
- Youth Swept Away In Durg: बारिश का कहर, गरियाबंद में 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, दुर्ग में तेज बहाव में बहा युवक
- Drought In Chhatishgarh: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बन रहे सूखे के हालात, फसल नुकसान होने का अंदेशा, सहमे किसान
- Infectious Diseases : बाढ़ बारिश से ये संक्रामक रोग बढ़ रहे तेजी से , जानिए बचने के उपाय
छत्तीसगढ़ में अब तक कहां कितनी बारिश हुई:मौसम विभाग के डेटा के अनुसार अब तक छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.10 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. सबसे कम बारिश एक जिले यानि कि सरगुजा में हुई है.यहां पर -62 फीसदी बारिश औसत से कम है.उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों को बारिश की सख्त आवश्यकता है क्योंकि ये जिले कम बारिश की कगार पर खड़े हुए हैं. किसानों को फसलें खराब होने का डर सताने लगा है. 486.9 मिलीमीटर बारिश अब तक राज्य में दर्ज की गई है.