छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Harchhath Puja In Sarvartha Siddhi Yoga :सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा कमरछठ और हरछठ, जानिए कैसे करें माता की पूजा ? - सर्वार्थ सिद्धि योग

Harchhath Puja In Sarvartha Siddhi Yoga महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए कई व्रत और पूजा करती हैं. इन्हीं में से एक कमरछठ भी है. इस दिन हरछठ माता की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य वृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं कमर छठ माता का व्रत और उपवास करतीं हैं.इस पावन पर्व को बलदेव जयंती के रुप में भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलभद्र का जन्म हुआ था.Festival of Kamarchhath and Halchhath

Harchhath Puja In Sarvartha Siddhi Yoga
सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा हरछठ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 9:51 PM IST

सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा हरछठ

रायपुर : हरछठ, कमरछठ और हलछठ का पावन पर्व 5 सितंबर भाद्रपद कृष्ण पक्ष तिथि को मनाया जाएगा. कमर छठ की पूजा भारतीय महिलाएं पूरी निष्ठा और श्रद्धा से करती हैं. इस दिन बलदाऊ के प्रिय हल की भी पूजा की जाती है. बैलों को सजाकर भी इनकी पूजा की जाती है. लोक संस्कृति के मुताबिक कलश की स्थापना करके छठी माता की कथा सुनी जाती है माता की महिमा और गरिमा को पूरे ध्यान से सुना जाता है. हरछठ माता की आरती भी की जाती है. इसके साथ ही बलभद्र के हल की पूजा की जाती है.



कैसे करें कमरछठ की पूजा ? :इस दिन भैंस के दूध से बने घी और दही का इस्तेमाल किया जाता है.इस दिन गाय से बने किसी भी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होता है. पसहर (लाल दिखने वाला) चावल को इस दिन बनाया जाता है. लाल चावल को सेहत की दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है. पुत्रवती महिलाएं पुत्र की लंबी उम्र के लिए कमरछठ माता को लाल चावल का भोग लगाकर परिवार को प्रसाद के रूप में खिलाती हैं. इसके साथ ही भैंस के दूध से बनी हुई दही का भी इस्तेमाल होता है. पसहर चावल और भैंस के दूध का दही मिलाकर खाने का रिवाज है.

World Hypertension Day 2023: भारत में 45% लोग BP के शिकार, ये है उत्तराखंड का आंकड़ा
Natural Food : प्राकृतिक भोजन से लंबा व स्वस्थ जीवन जीने में मिल सकती है मदद, शोध में खुलासा
Health Insurance : हेल्थ इंश्योरेंस के साथ सप्लीमेंट्री पॉलिसी है बड़े काम की, इन मौको पर कर सकते हैं इस्तेमाल



सुहागिन महिलाएं श्रृंगार के बाद करती हैं पूजा :पुत्रवती महिलाएं सुहागिन रूप में श्रृंगार करके हरछठ माता की पूजा करती हैं. हरछठ माता को सुहाग की सभी चीजें जैसे सिंदूर, टिकली, चंदन, बंधन, रोली, कुमकुम, नए वस्त्र ,ऋतु फल, मिठाई अर्पित करती हैं. इस पर्व के माध्यम से सामाजिक सद्भाव प्रेम को बढ़ावा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details