रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज भी चुनावी मैदान में कूद गई है. सर्व आदिवासी समाज ने अपनी नई हमर राज पार्टी के लिए आवेदन किया था. जिसका भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है. शनिवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदवासी समाज के पदाधिकारियों ने राजनीतिक दल "हमर राज पार्टी" की घोषणा की. जिसके बाद प्रदेश के राजनीति गलियारों में हलचल देखने को मिल रही है.
सर्व आदिवासी समाज ने बनाया "हमर राज पार्टी": सर्व आदिवासी समाज की पार्टी का भारत निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन हो गया है. अब यह पार्टी हमर राज पार्टी के नाम से विधानसभा चुनाव में उतरेगी. इस चुनाव की तैयारी आदिवासी समाज काफी लंबे समय से कर रही थी. लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से राजनीतिक दल के रूप में सामने नहीं आ रही थी. अब रजिस्ट्रेशन के बाद यह पार्टी चुनाव में नजर आएगी. हमर राज पार्टी के रजिस्ट्रेशन सहित पूरी जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
आदिवासी समाज का चुनावी फैक्टर: छत्तीसगढ़ में आदिवासी वोट बैंक और सीट की बात की जाए, तो यहां पर करीब 34 फीसदी आदिवासी मतदाता है. 2021 की जनगणना के अनुसार, राज्य में 30 प्रतिशत से अधिक आदिवासी जनसंख्या है. यानी 78 लाख से अधिक आदिवासी छत्तीसगढ़ में रहते है. इसलिए छत्तीसगढ़ को ट्राइबल स्टेट भी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ की लगभग 41 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है. 29 सीट एसटी आरक्षित है, जिसमें से 27 सीट पर कांग्रेस विधायक हैं और महज 2 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से अभी कांग्रेस के 71 विधायक है.
"हमर राज पार्टी का भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है. हमार राज पार्टी के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम को बनाया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावते को बनाया गया है. पार्टी के महासचिव विनोद नागवंशी और महेश रावटे कोषाध्यक्ष रहेंगे. हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के अंदर ही रहेगी. प्रदेश के 50 विधानसभा सीटों में हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे." - अरविंद नेताम, अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज
BJP Benefit From PM Modi Bilaspur Visit: पीएम मोदी के दौरे से बिलासपुर संभाग का कितना बदलेगा समीकरण, जानिए जानकारों की राय |
Modi Says Congress Hating Dalits OBC: कांग्रेस मोदी से नफरत करती है, दलितों और पिछड़ों का विकास ये नहीं देख सकते: पीएम नरेंद्र मोदी |
BJP Benefit From PM Modi Bilaspur Visit: पीएम मोदी के दौरे से बिलासपुर संभाग का कितना बदलेगा समीकरण, जानिए जानकारों की राय |
50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी: सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा, "समाज को मजबूरन राजनीति में उतरना पड़ा है. सामान्य सीटों पर भी वह पिछड़े और अन्य समाज से जुड़े लोगों को प्रत्याशी बनने पर विचार कर रही है." इस दौरान उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल कांग्रेस या भाजपा के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.
"यदि कांग्रेस और बीजेपी से जिसे टिकट नहीं मिलती और वह हमारी पार्टी में आना चाहता है, तो उसे हम टिकट नहीं देंगे" - अरविंद नेताम, पूर्व अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज
"भाजपा से ज्यादा कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को ठगा":हमर राज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने कहा, "23 सूत्री मांगों को लेकर 19 फरवरी 2018 को सर्व आदिवासी समाज ने रायपुर के रावाभाटा में आंदोलन किया था. उस दौरान जो वर्तमान में मंत्री है, उन्होंने उस मांग पर हस्ताक्षर किए थे. इसमें से एक भी बिंदु का पालन आज तक नहीं हुआ. हाल ही में हुए उपचुनाव में मंत्री गांव में नहीं घुस सके थे. इस चुनाव में भी कौन-कौन मंत्री गांव में जा पाएंगे या नहीं, यह मैं नहीं कह सकता."