छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hair Straightening Causes Damage :बालों को स्ट्रेट कराने से होता है नुकसान, घरेलू उपायों से बालों को रखें स्वस्थ, जानिए एक्सपर्ट की राय

Hair Straightening Causes Damage स्ट्रेट बालों का फैशन आजकल महिलाओं में काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए महिलाएं कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल करती हैं.जो कई बार हानिकारक होता है.आज हम जानेंगे बिना किसी हार्मफुल तरीके से कैसे महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट करा सकती हैं.

Hair Straightening Causes Damage
बालों को स्ट्रेट कराने से होता है नुकसान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 4:51 PM IST

बालों को स्ट्रेट कराने से होता है नुकसान

रायपुर : स्ट्रेट हेयर के लिए महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर में पानी की तरह पैसे बहाती हैं. बालों को सीधा करने का ट्रेंड आजकल काफी चलन में हैं.लेकिन स्ट्रेट थेरेपी के दौरान केमिकल सोल्यूशन से बालों का टेक्सचर और नेचुरल हेयर प्रोटीन काफी ज्यादा प्रभावित होता है. इसीलिए कई बार इसके साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं. जैसे बालों का जल जाना, बालों की कोमलता का खो जाना, बालों के रफ हो जाने जैसी समस्याएं सामने आती हैं.सबसे पहले जानते हैं किन विधियों से बालों को स्ट्रेट किया जाता है.

  1. परमानेंट स्ट्रेटनिंग
  2. स्मूथनिंग
  3. केराटिन
  4. हेयर रिबाउंडिंग

थेरेपी के दौरान बालों को होता है नुकसान :इन सभी थेरेपी में बालों को हिट किया जाता है और केमिकल सॉल्यूशन लगाया जाता है. जिससे कर्ली पैटर्न के जो बाल हैं वो स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके बाद बालों को धोकर दोबारा केमिकल लगाया जाता है. जिसे एक घंटे के लिए छोड़ दिया जाता है. इससे बालों का प्रोटीन टूटने लगता है. बालों को रिस्ट्रक्चर होता है जिसके बाद बालों को ठंडा पानी से धोकर फिर से हिट किया जाता है. तीन दिन बाद या प्रक्रिया दोबारा दोहराई जाती है. बालों को अत्यधिक गर्म करना और जरूरत से ज्यादा केमिकल लगाने की वजह से बाल खराब होने लगते हैं. बालों के स्ट्रेट करने के तरीके को लेकर डॉ शिवांगी कुमरा का कहना है कि जब आप यह ट्रीटमेंट करके आते हैं तो उसमें एक चीज यह होती है कि वह आपके बालों में केमिकल लगाते हैं. यह केमिकल आपके बालों के पुराने बॉन्ड को तोड़कर नए बॉन्ड बनता है. इसलिए आपके बाल स्ट्रेट दिखते हैं.

''जब आप लॉन्ग टाइम तक यह ट्रीटमेंट करते हैं तो आपके बालों की जो कोटिंग होती है, जिसे हम क्यूटिकल कहते हैं. वह क्यूटिकल बहुत ज्यादा डैमेज हो जाता है. जिससे आपके बाल फ्रीज हो जाते हैं. जब बारिश का मौसम आता है जिसमें बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी होती है. ह्यूमिडिटी के कारण आपके बाल बहुत ज्यादा फैल जाते हैं और खराब हो जाते हैं.''डॉ शिवांगी कुमरा,कॉस्मेटोलॉजी एक्सपर्ट

केमिकल इस्तेमाल करने से बालों में होने वाले नुकसान

● बालों में रूखापन आना

●हेयरफॉल होना

●बालों का कमजोर हो जाना

●बालों की ग्रोथ रुक जाना

●दोमुंहे बाल आना

●बालों का जल जाना

इसके अतिरिक्त लोग बाजार में मिलने वाले स्ट्रेटनिंग मशीन का भी इस्तेमाल करते हैं जिसे वे रोजाना अपने बालों को स्ट्रेट करते हैं. ये तरीका भी आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचता है.

घरेलू उपायों से बालों को बनाए खूबसूरत :

● बालों में प्राकृतिक एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

● चावल के उबले पानी को जड़ से लेकर बालों की आखिरी लेंथ तक लगाएं

● हफ्ते में तीन बार तेल लगाएं

● प्राकृतिक मेहंदी के साथ दही का इस्तेमाल करें

● आंवला पाउडर शिकाकाई हिना का पेस्ट बनाकर बालों में हफ्ते में एक बार लगाएं

● गीले बालों में कंघी ना करें

● रोजाना बालों को स्ट्रेट करने के लिए मशीन का इस्तेमाल न करें

Rakshabandhan Special: छत्तीसगढ़ में देसी राखी का क्रेज, देश ही नहीं विदेश में भी बढ़ी डिमांड, जानिए गोबर से बनी राखी क्यों है खास ?
Rakshabandhan Special: सेना के जवानों को बिलासपुर वासियों ने भेजी 27 फीट की अनोखी राखी, परमवीर चक्र विजेताओं के नाम राखी में दर्ज
Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी, 20 साल से जारी है यह परंपरा

यदि बालों में केमिकल इस्तेमाल करने से आपके बाल खराब हो चुके हैं तो इन घरेलू उपाय से अपनाकर आप अपने बालों को पहले की तरह कोमल और सिल्की बना सकते हैं. यदि आपने किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया है तो घरेलू तरीकों से बालों की चमक लौटाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details