रायपुर:राजधानी रायपुर में 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक अलग-अलग सेक्टर में जिला रोजगार कार्यालय की ओर से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 17 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. हॉस्पिटल व मेडिकल लैबोरेट्री सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार में 18 अगस्त को कैंप का आयोजन होगा. इसके अलावा 19 अगस्त को आडवाणी अर्लीकन स्कूल बिरगांव में औद्योगिक उत्पादन व तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने के लिए रोजगार मेला लगेगा. लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में 22 अगस्त को वित्तीय सुरक्षा संस्थाएं एवं तकनीकी क्षेत्र में काम करने के लिए जाॅब फेयर में शिक्षित बेरोजगार आवेदन कर सकेंगे.
शिक्षक पद के लिए 14 अगस्त को होगी सीधी भर्ती:शिक्षक पद के लिए सीधी भर्ती का आयोजन 14 अगस्त से 23 अगस्त तक किया जाएगा. यह काउंसलिंग 14 अगस्त से दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 23 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी. इच्छुक व्यक्ति स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://editorial.cg.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं.
Opportunity For Educated Unemployed: शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कहां और कितने पदों पर निकली भर्ती ! - 30 हजार ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकाली भर्ती
Opportunity For Educated Unemployed शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरे मौकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी क्षेत्र में अलग-अलग विभागों ने नौकरियों का पिटारा खोला है. कुछ पदों पर ऑनलाइन तो कुछ पदों पर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकता है. आईये जानते हैं किस क्षेत्र में कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है
इन निजी सेक्टर में है सहायक शिक्षक, नर्स जैसे पदों पर भर्ती:भाटापारा स्थित कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट में वाणिज्य विषय जंतु विज्ञान कंप्यूटर विज्ञान में सहायक अध्यापक की आवश्यकता है. इच्छुक व्यक्ति के पास बीएससी, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए की शैक्षणिक योग्यताा अनिवार्य है. वेबसाइट kksibhatapara@gmail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में स्वछतम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है. इच्छुक व्यक्ति अस्पताल के पते पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. अवंती विहार के सक्सेना नर्सिंग होम में दो अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति सक्सेना नर्सिंग होम में सीधे संपर्क कर सकते हैं.
30 हजार ग्रामीण डाक सेवक पदों पर निकाली भर्ती:भारतीय डाक विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार पंजाब हरियाणा जैसे अन्य राज्यों के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभाग की ओर से 30,000 से अधिक पदों पर ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती की जाएगी. इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकता है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 है.