छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Goa CM Pramod Sawant In Chhattisgarh: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का छत्तीसगढ़ दौरा, सत्ता परिवर्तन का दावा, कांग्रेस पर बरसे - सीएम प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ दौरे पर

Goa CM Pramod Sawant In Chhattisgarh गोवा के सीएम प्रमोद सावंत छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. सीएम प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन आएगा.

Goa CM Pramod Sawant In Chhattisgarh
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 1:49 PM IST

रायपुर:गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रायपुर दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार लाने का जनता से अनुरोध किया है

प्रमोद सावंत का छत्तीसगढ़ दौरा: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रायपुर पहुंचे. रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत डोंगरगांव के लिए रवाना होंगे. अर्जुनी में वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद गोवा सीएम राजनांदगांव जाएंगे. जहां बीजेपी के रोड शो में वे शामिल होंगे.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में टिकट खरीद-बिक्री की सियासत ! , अजय चंद्राकर के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार
Piyush Goyal Targets Baghel Govt: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बघेल सरकार पर आरोप, राज्य ने धान का पिछला टारगेट पूरा नहीं किया, बघेल का पलटवार
Arvind Kejriwal And Bhagwant Mann Bastar Visit: AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का बस्तर दौरा, छत्तीसगढ़ की जनता को देंगे 10वीं गारंटी !

सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही भाजपा: छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. भाजपा परिवर्तन यात्रा भी निकाल रही है. दंतेवाड़ा से 12 सितंबर और जशपुर से 15 सितंबर को दो चरण में भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हुई है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा छत्तीसगढ़ की 85 विधानसभा से गुजरेगी. इस परिवर्तन यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा समेत देशभर के भाजपा नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर आयेंगे और विभिन्न रैलियों में शामिल होंगे. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे थे. जहां उन्होंने करीब 6 हजार करोंड़ के विकास कार्यों की सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को दी है.

Last Updated : Sep 16, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details