छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News : लाखों का माल उठाकर धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट, नकली बिल बनाकर की थी ठगी - तिल्दा नेवरा थाना

Raipur News तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में 26 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपी ने कंपनी से माल उठाकर किसी दूसरे को बेच दिया था.

Raipur News
नकली बिल बनाकर की थी ठगी

By

Published : Jul 20, 2023, 8:06 PM IST

रायपुर : तिल्दा नेवरा थाना अंतर्गत पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कृष्णम इंडस्ट्रीज में सेल्स कमीशन एजेंट के रूप में कार्य करने वाले राजा तिवारी को अरेस्ट किया है. आरोपी राजा तिवारी ने सूर्या इंडस्ट्रीज अहमदनगर महाराष्ट्र का बिल बनाकर 26 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की थी. पकड़े गए आरोपी राजा तिवारी एमपी के दमोह निवासी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409 और 420 के तहत केस दर्ज किया है.


क्या है मामला :पीड़ित चंदन शादीजा कृष्णम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है. आरोपी राजा तिवारी सेल्स कमीशन एजेंट के रूप में काम करता था.जिसने सूर्या इंडस्ट्रीज अहमदनगर महाराष्ट्र के नाम से बिल बनाया. इसके बाद बिल का भुगतान माल पहुंचने के बाद करने का आश्वासन कृष्णम इंडस्ट्रीज को दिया.जिसके बाद फैक्ट्री से 26 लाख 24 हजार 520 रुपये का 35 टन जीआई वायर राजा तिवारी के दिए बिल के पते पर भिजवाया गया. लेकिन जिस जगह पर माल पहुंचना था वहां माल नहीं पहुंचा. जिसके बाद पीड़ित ने तिल्दा नेवरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया.

कृष्णम इंडस्ट्री ने शिकायत 23 मार्च 2023 को कराई थी. पकड़े गए आरोपी राजा तिवारी 35 टन जीआई वायर सही पते पर ना पहुंचा कर कहीं और माल की बिक्री कर दिया था. पीड़ित ने जब पैसे की मांग की तो आरोपी पैसा देने में आनाकानी करने के साथ ही गोलमोल जवाब देने लगा. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना तिल्दा नेवरा में की. आखिरकार पुलिस ने आरोपी राजा तिवारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. -मुकेश तिवारी, तिल्दा नेवरा थाना

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: एससी एसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन पर बीजेपी ने सीएम भूपेश का मांगा इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर 22 को होगी चर्चा
Politics heated up on Nude Protest: नग्न प्रदर्शन मामले पर गरमाई राजनीति, विधानसभा में उछला मामला, फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों की रद्द होगी नौकरी !

इस केस में बड़ी कंपनी का बिल बनवाकर राजा तिवारी ने कृष्णम इंडस्ट्री को भरोसे पर ले लिया था.वहीं सूर्या इंडस्ट्रीज का नाम देखकर कच्चा माल सप्लाई करने वालों ने भी ज्यादा पड़ताल नहीं की.राजा तिवारी से परिचित होने के कारण उस भरोसा करके माल ट्रक में लोड करवाकर भिजवा दिया गया. लेकिन राजा ने माल कहीं और बेचकर पैसों का गबन कर लिया था. लेकिन अफसोस नाम का राजा सिर्फ नाम का रह गया.पुलिस अब राजा का बाजा बजाकर उससे गबन के पैसे निकलवाने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details