छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur News Foreign Girl Suicide: रायपुर में विदेशी युवती के सुसाइड का मामला, रशियन भाषा में मिले नोटपैड से होगा खुलासा - देवेंद्र नगर

Raipur News Foreign Girl Suicide रायपुर में विदेशी युवती के साइड केस में नया मोड़ आ गया है. पुलिस को घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है. यह नोटपैड रशियन भाषा में लिखा गया गया है. अब पुलिस को इस नोटपैड से नए नए खुलासे होने की उम्मीद है. Kyrgyzstan Women Death Case In Raipur

Raipur News Foreign Girl Suicide
रायपुर में विदेशी युवती के सुसाइड का मामला

By

Published : Jul 21, 2023, 6:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी में गुरुवार को एक विदेशी युवती की लाश मिली थी. युवती अशोका रतन सोसायटी में रहती थी. यहां पर प्लैट के बालकनी में कपड़ा सुखाने वाले तार से वह लटकी हुई पाई गई थी. इस केस में नया खुलासा हुआ है. पुलिस को घटनास्थल से एक नोटपैड मिला है. जो रशियन भाषा में लिखा हुआ है. पुलिस यह मान रही है कि इस नोटपैड से वह इस केस की गुत्थी को सुलझा पाने में सफल हो सकती है. पुलिस को इस केस में इस नोट पैड से यह पता चल सकता है कि यह सुसाइड था या आत्महत्या थी.

नोट का अनुवाद कराने में जुटी पुलिस: पुलिस ने इस नोट को अपने पास कब्जे में ले लिया है. अब इस पत्र का पुलिस रशियन भाषा के जानकार से ट्रांसलेट कराने की बात कह रही है. इससे पहले रायपुर पुलिस ने युवती के पासपोर्ट और वीजा को अपनी कस्टडी में रखा है. उसके आधार पर वह दूतावास से संपर्क कर रही है. रायपुर पुलिस किर्किस्तान से भी संपर्क में जुटी है.

किर्गिस्तान की रहने वाली है महिला : जिस युवती की लाश पुलिस को मिली थी. उसका नाम नीना बिंदेको है. वह किर्गिस्तान की रहने वाली है. पंडरी थाना इलाके के अशोका रतन सोसायटी में वह रहती थी. इस सोसायटी के मकान नंबर 22 के 602 नंबर फ्लैट में वह छठवे फ्लोर पर रहती थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह एक साल पहले रायपुर आई थी.

युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को किया था मैसेज: युवती ने सुसाइड करने के पहले देवेंद्र नगर में रहने वाले अपने ब्वॉयफ्रेंड इमरान फारूकी को तीन सेकेंड का एक वीडियो मैसेज भी किया था. इस मैसेज के जरिए सुसाइड करने वाली विदेशी युवती ने अपने बॉयफ्रेंड से माफी भी मांगी थी. इस मैसेज को उसके बॉयफ्रेंड ने सुबह 10:00 बजे देखा था. जिसके बाद सुसाइड करने वाली नीना बिंदेको के फ्लैट पर पहुंचा. आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर पंडरी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पंडरी पुलिस, एसी का ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसी थी. उसके बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लाश को लिया था.

Foreign Girl Suicide In Raipur: किर्गिस्तान से टैटू आर्टिस्ट बनने आई लड़की ने किया सुसाइड
किर्गिस्तान में फंसे बस्तर के 12 छात्र, विधायक ने वापसी के लिए सीएम को लिखा पत्र
Vijay Varma : दोस्तों संग वादियों में घूमने निकले विजय वर्मा, फैंस ने पूछा- तमन्ना भाभी कहां हैं?

युवती ने कब की सुसाइड: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने गुरुवार सुबह 4.30 बजे से 5 बजे के बीच बालकनी में खुदकुशी की. उसकी लाश कपड़ा सुखाने वाले तार पर लटकी हुई पाई गई थी. मृतिका नीना बिंदेको टैटू आर्टिस्ट है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर आगे का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details