छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Eye Flu In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तेजी से फैला रहा आई फ्लू, सीएम भूपेश ने बुलाई आपात बैठक

Eye Flu In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से फैला है. आई फ्लू को लेकर सीएम भूपेश ने आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में टीएस सिंहदेव समेत अफसरों के साथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में हफ्तेभर के भीतर 19 हजार मरीज मिले हैं. बस्तर से लेकर दुर्ग संभाग तक कई जिले आई फ्लू की चपेट में हैं. डॉक्टरों की टीम गांवों में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है.

Etv Bharat
आई फ्लू को लेकर आपात बैठक

By

Published : Jul 28, 2023, 1:18 PM IST

रायपुर/कोरिया/राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले एक सप्ताह में ही प्रदेशभर से आई प्लू के 19 हजार मरीज मिले हैं. इस संबंध में शासन स्तर पर भी अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर सीएम निवास में आई फ्लू को लेकर आपात बैठक चल रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं. आई फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. मैदानी स्तर पर आई फ्लू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

प्रदेश के किस जिले में कितने मरीज: दुर्ग में आई फ्लू के 1353 मरीज मिले हैं. बस्तर में भी यह आंकड़ा 1200 के पार पहुंच चुका है. वहीं कवर्धा और बिलासपुर जिले में 500 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं. राजनांदगांव में आई फ्लू के मरीजों की संख्या 380 हो गई है. कांकेर जिले में 30 मरीज, सरगुजा में 120 मरीज पाए गए हैं. आई फ्लू से संक्रमित सभी मरीज बच्चे हैं. कवर्धा के पंडरिया में करीब 10 बच्चे आई फ्लू से प्रभावित हैं. कवर्धा के कोलेगांव में करीब 150 बच्चों को आई फ्लू का संक्रमण हुआ है. कोरिया जिले में आई फ्लू संक्रमितों की बात करें, तो अब तक टोटल 67 मरीज मिले हैं. जिसमें सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 5, बैकुंठपुर जिला हॉस्पिटल से 45 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना से 17 मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमितों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में जारी है. प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आई फ्लू की एंटीबायोटिक दवा उपलब्ध कराई गई है.

Eye Flu havoc in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू का कहर, बस्तर से लेकर दुर्ग तक संक्रमण, एक्सपर्ट ने दिए ये सुझाव, जानें
Eye Flu Cases Increased In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मानसून के साथ बढ़े आई फ्लू के केसेस, जानिए EYE FLU से कैसे बचें ?
Eye Flu : उमस भरे मौसम में आई फ्लू का खतरा बढ़ा, जानिए आई फ्लू से कैसे बचें ?

स्कूल में बच्चों को किया जा रहा जागरूक:स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूलों में भी बच्चों की आंखों की जांच की जा रही है. स्कूलों में डॉक्टरों द्वारा सभी बच्चों को आई फ्लू से बचाव के उपाय और इलाज के बरे में बताया जा रहा है.

क्या है आई फ्लू: आई फ्लू एक कंडक्टेड फ्लू है. यह एक तरह का वायरस है. इससे आंखें लाल हो जाती है और आंखों में जलन के साथ खुजली होने लगती है. इससे डरने की जरूरत नहीं है. इसका इलाज हो जाता है. अगर आपको लगता है कि आपकी आंखों में किसी प्रकार की जलन या खुजलाहट हो रही है. तो तुरंत नेत्र चिकित्सालय पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं और उसका इलाज कराएं. अब तक इस बीमारी से किसी प्रकार का किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिनका जिनका इलाज हो रहा है, वह स्वस्थ हो जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details