छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ED Raid In Rice Millers of Chhattisgarh : चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में फिर ईडी की धमक, चावल कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई - मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी

ED Raid In Rice Millers of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ईडी की टीम ने छापा मारा.रायपुर, कोरबा,दुर्ग और राजनांदगांव में हुई कार्रवाई में कई राइस मिलर्स ईडी के घेरे में हैं.Raipur News

ED Raid In Rice Millers of Chhattisgarh
चावल कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 5:58 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं.इसी बीच ईडी एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय हो चुकी है. ईडी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार को प्रदेश के तीन शहरों में छापामार कार्रवाई की. इस बार ईडी के निशाने पर कोयला और शराब से जुड़े कारोबारी नहीं बल्कि चावल कारोबारी और उनसे जुड़े लोग हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने कोरबा में बीजेपी नेता गोपाल मोदी के यहां छापा मारा. मोदी कोरबा जिले के बीजेपी कोषाध्यक्ष हैं. साथ ही गोपाल मोदी राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

कहां-कहां पड़ा छापा ? : प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों की माने तो ये मामला धान की मिलिंग और चावल घोटाला से जुड़ा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीम में छत्तीसगढ़ के रायपुर में 3 जगह पर दुर्ग में 2 जगह पर कोरबा और राजनादगांव में एक-एक जगह पर राइस मिल के कारोबारी के यहां छापा मारा है. रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग तिरुपति राइस मिल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है.

दुर्ग और राजनांदगांव के व्यापारियों से ईडी ने जब्त किए 90 लाख रूपए
महादेव एप से जुड़े लोगों के घर पर ईडी की दबिश
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का बॉलीवुड कनेक्शन, जानिए किन सितारों के घर पहुंचा नोटिस ?

दुर्ग और राजनांदगांव में भी कार्रवाई :शुक्रवार सुबह से ईडी की कार्रवाई जारी है.रायपुर के नान और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के ला विस्टा खुशी वाटिका घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी. इसके साथ ही दुर्ग में छत्तीसगढ़ राइस मिलर संगठन के अध्यक्ष कैलाश रुंगटा और कमल अग्रवाल जो किशोर सोल्टेज के मालिक हैं.उनके घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है. इसी तरह राजनांदगांव के जंगलपुर अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details