छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dog Was Beaten To Death: रायपुर में जानवर कौन, थाने से महज 50 मीटर दूर सरेआम स्ट्रीट डाॅग की बेरहमी से हत्या, रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटा - पशु क्रूरता निवारण अधिनियम

Dog Was Beaten To Death अन्याय और आत्याचार होने पर इंसान पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचते हैं. लेकिन जानवर तो मजबूर हैं. अपनी जुबां से कुछ कह नहीं सकते. ऐसे में कई बार वे इंसानों के आत्याचार का आसानी से शिकार बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही सोमवार रात राजधानी रायपुर में देखने को मिला. थाने से महज 50 मीटर दूर सरेआम एक स्ट्रीट डाॅग की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और कोई उफ तक नहीं करता.

Dog Was Beaten To Death
थाने से महज 50 मीटर दूर सरेआम स्ट्रीट डाॅग की बेरहमी से हत्या

By

Published : Aug 8, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 5:53 PM IST

थाने से महज 50 मीटर दूर सरेआम स्ट्रीट डाॅग की बेरहमी से हत्या

रायपुर: पहाड़ी चौक हनुमान मंदिर के पास सोमवार रात अचानक कुछ युवक एक कुत्ते को लाठी डंडे से पीटने लगे. गुस्से में बौखलाए ये युवक कुत्ते को तब तक पीटते रहे, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं. ये घटना किसी गली कूचे की नहीं बल्कि गुढ़ियारी थाने से महज 50 मीटर दूर मेन रोड की है. राहगीर रुके, माजरा समझने की कोशिश भी की, लेकिन युवकों के गाली गलौच के आगे किसी ने सवाल पूछने की जहमत नहीं की. पुलिस भी वहीं से गुजरी और वो भी मूकदर्शक बनने से ज्यादा कुछ न कर सकी.

लाठी डंडों से लैस युवकों से डरे राहगीर:10 से 15 युवाओं के हुजूम को स्ट्रीट डाॅग पर लाठी डंडों से हमला करता देख पूरा ट्रैफिक रुक सा गया. लोग जहां तहां खड़े हो गए. कुछ लोगों ने पूछा भी कि क्यों मार रहे. इस पर युवकों ने गाली गलौच करते हुए उन्हें भगा दिया. हाथों में लाठी, सरिया और डंडे देखकर किसी की भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की. वे बेरहमी से वार पर वार करते रहे. इतना मारा कि स्ट्रीट डाॅग की जान चली गई. बावजूद इसके हमलावर युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. स्ट्रीट डाॅग के गले में रस्सी बांधकर सड़क पर घसीटते रहे. इस बीच बाइक से दो पुलिसकर्मी भी पहुंचे. उन्होंने भी युवकों को रोकने या टोकने की जहमत नहीं की.

बच्चों को काटा, इसलिए ले ली जान:दरअसल स्ट्रीट डाॅग की पीट पीटकर मार डालने का मामला आदर्श नगर से जुड़ा है. डाॅग ने यहां कुछ बच्चों को काट लिया था. इससे गुस्साए लोगों ने सोमवार रात उस डाॅग को लाठी डंडों से पीट कर मार डाला. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घटना में शामिल कुछ युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है.

कांकेर में पशुओं से क्रूरता की सारी हदें पार!
मनेन्द्रगढ़ में मवेशी की हत्या के आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार
मुकदमे के दौरान मवेशियों को जब्त करने के नियम वापस ले सरकार : सुप्रीम कोर्ट

मामले में क्या कहता है पशु क्रूरता निवारण अधिनियम:जानवरों के खिलाफ क्रूरता को रोकने के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 में लाया गया. इस एक्ट की धारा-4 के तहत 1962 में भारतीय पशु कल्याण बोर्ड का भी गठन किया गया. अधिनियम और बोर्ड का काम लोगों को जागरूक करते हुए पशुओं को गैरजरूरी सजा या उनके उत्पीड़न की मानसिकता को खत्म करना है. अधिनियम के मुताबिक इस तरह के अपराध के लिए अधिकतम 2 हजार रुपए तक का जुर्माना और 3 साल तक की सजा हो सकती है.

सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाई है और स्ट्रीट डाॅग को मारने वाले युवकों से पूछताछ भी कर रही है. अब देखना है कि लाठी डंडे से पीट पीटकर स्ट्रीट डाॅग की हत्या करने वालों पर पुलिस क्या एक्शन लेती है.

Last Updated : Aug 8, 2023, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details