रायपुर:दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का 10 महीनों से चल रहा आंदोलन मंगलवार को समाप्त हुआ. सीएम बघेस से बातचीत के बाद संघ ने ये फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल से अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा किया, जिस पर आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन स्थपित कर अपने अपने घरों को लौटने के लिए मान गए. दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल योग्यता के आधार पर संघ से जुड़ी विधवा और उनके परिजनों को कलेक्ट्रेट दर पर अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए तैयार हो गए हैं.
डीएड और बीएड वालों को बनाया जाएगा शिक्षक:छत्तसीगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ से जुड़ी विधवा और उनके परिजनों की संख्या पूरे प्रदेश में 1269 है. इसमें से कुछ डीएड तो कुछ बीएड पास हैं. ऐसे लोगों को शिक्षक बनाया जाएगा और बाकी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर कलेक्ट दर पर अलग अलग विभागों में अनुकंपा के तौर पर नौकरी दी जाएगी.
मिला ठोस वादा तो खिल उठे मुरझा चुके चेहरे:अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 10 महीनों में महिलाओं ने काफी कुछ झेला. भयंकर गर्मी में कई बार पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ तो तालाब का गंदा पानी भी पीना पड़ा. बारिश होने पर धरना स्थल पर रखे चावल भीग गए. हमदर्द लोगों के सहयोग से किसी तरह आंदोलन को धार मिलती रही और आखिरकार सीएम ने ठोस वादा करते इन मुरझा चुके चेहरों पर लंबे असरे बाद मुस्कान बिखेर दी.