रायपुर: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के द्वारा धमतरी में तीन दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने नगरी सिहावा क्षेत्र के वन भूमि पर पट्टा देने की मांग की है. वन भूमि पर काबिज ग्रामीणों को वन भूमि अधिकार नियम 2006 के अंतर्गत पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की बात रघु ठाकुर ने कही है. यह प्रदर्शन धमतरी जिला मुख्यालय में किया जाएगा.
राज्य सरकार से ग्रामीणों को पट्टे दिये जाने की मांग: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले धमतरी में 13 से 15 सितंबर तक 3 दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में धमतरी के आदिवासी अंचल और बस्तर के आदिवासी भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में सरकार ने जो पट्टे बांटे हैं, उसे भू राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार से मांग है कि भू राजस्व रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया जाए.