छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Democratic Samajwadi Party Protest: छत्तीसगढ़ में सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर रही: रघु ठाकुर - ग्रामीणों को पट्टा दिलाने तीन दिवसीय प्रदर्शन

Democratic Samajwadi Party Protest छत्तीसगढ़ में नगरी सिहावा क्षेत्र के वन भूमि में काबिज ग्रामीणों को पट्टा दिलाने का मुद्दा गरमाते जा रहा है. इस मामले के लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी धमतरी में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इसके साथ ही लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकार पर लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने के आरोप भी लगाए हैं.

Demand of forest land lease to villagers
ग्रामीणों को पट्टा दिलाने तीन दिवसीय प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:16 PM IST

बघेल सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

रायपुर: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के द्वारा धमतरी में तीन दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने नगरी सिहावा क्षेत्र के वन भूमि पर पट्टा देने की मांग की है. वन भूमि पर काबिज ग्रामीणों को वन भूमि अधिकार नियम 2006 के अंतर्गत पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की बात रघु ठाकुर ने कही है. यह प्रदर्शन धमतरी जिला मुख्यालय में किया जाएगा.

राज्य सरकार से ग्रामीणों को पट्टे दिये जाने की मांग: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने मंगलवार को रायपुर प्रेस क्लब में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के बैनर तले धमतरी में 13 से 15 सितंबर तक 3 दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में धमतरी के आदिवासी अंचल और बस्तर के आदिवासी भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में सरकार ने जो पट्टे बांटे हैं, उसे भू राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार से मांग है कि भू राजस्व रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज किया जाए.

"2005 के पहले जिन ग्रामीणों ने जिस जमीन पर कब्जा किया था, कानून के हिसाब से उन्हें पट्टा मिलना चाहिए था. लेकिन आज तक सरकार द्वारा उन्हें पट्टा नहीं दिया गया. धमतरी के नगरी तहसील के 5 ऐसे गांव हैं, जहां के ग्रामीण पट्टे के लिए पिछले 50 सालों से आंदोलन करते आ रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार के द्वारा पट्टे बनाकर दिया जाए. छत्तीसगढ़ में सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर रही है." - रघु ठाकुर, राष्ट्रीय संरक्षक, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

Rail Roko Andolan In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द करने का मामला, कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन का किया ऐलान, तीन साल में 67 हजार से ज्यादा ट्रेनें की गई रद्द
BJP Mahila Morcha Protest For Liquor Ban: शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने किया आबकारी दफ्तर का घेराव, बैरिकेड पर चढ़कर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Dengue In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राजनीति, रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, दुर्ग में कलेक्टर ने संभाला मोर्चा

ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने की मांग: रघु ठाकुर ने बताया, "रायपुर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्हें यह प्रदर्शन धमतरी जिला मुख्यालय में करना पड़ रहा है." उन्होंने आदिवासी अंचल में मौसमी बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया के फैलने को लेकर ग्रामीणों का इलाज चलित अस्पताल के जरिये कराने की मांग रखी है. उन्होंने मुफ्त दवाई के साथ-साथ जांच की भी व्यवस्था करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details