रायपुर: सेंट्रल जेल में शुक्रवार की सुबह एनडीपीएस एक्ट मामले में जेल में बंद पटना (बिहार) निवासी विचाराधीन बंदी पंकज राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल प्रबंधन के मुताबिक विचाराधीन बंदी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए जेल के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गंज पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. मजिस्ट्रियल जांच और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
सेंट्रल जेल में सुबह 8 बजे की है घटना:राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद विचाराधीन बंदी पंकज राय (28 साल) बेहोश हुआ. जेल प्रबंधन ने तत्काल बंदी के अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस बीच उसकी सांसें थम गईं. डाॅक्टरों की ओर से मौत की पुष्टि करने के बाद इसकी सूचना गंज पुलिस को दी गई. गंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पटना में परिजनों को भी इसकी जानकारी दी. मृतक विचाराधीन बंदी के परिजन शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे. शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.