Cyber Ravan Effigy In Raipur : 'मैं हूं साइबर रावण, मूर्खों तुम्हारी अज्ञानता ही मेरी ताकत', रायपुर पुलिस का अनोखा प्रयास - साइबर रावण
Cyber Ravan Effigy In Raipur आपने रावण के पुतले तो बहुत देखे होंगे.लेकिन इस बार रायपुर पुलिस आम जनता के लिए खास रावण लेकर आई है.इस रावण का मकसद भी काफी अनोखा है.आप सोच रहे होंगे कि रावण अनोखा क्यों है.तो जनाब ये रावण इसलिए खास है क्योंकि इसने अपने दस सिरों में दस संदेशों को छिपा रखा है.जिसे जानने के बाद आपकी गाढ़ी कमाई बच सकती है.Dussehra 2023
रायपुर : पूरा देश दशहरा के उत्सव में डूबा हुआ है. ऐसे में रायपुर पुलिस कैसे पीछे रह सकती है.रायपुर पुलिस ने इस बार अनोखे तरीके से दशहरा मनाने का फैसला किया है.जिसके तहत वो रावण के तौर पर साइबर क्राइम को निशाने पर ले रही है.इसके लिए रायपुर पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाते हुए साइबर क्राइम से बचने के लिए रावण का पुतला तैयार किया है.इस रावण के पुतले को साइबर रावण नाम दिया गया है.
पुतले में रावण के दस सिर में दस फ्रॉड के तरीके : इस साइबर रावण के पुतले के 10 सिर हैं.जिसमें हर एक सिर पर साइबर फ्रॉड करने के तरीकों को लिखा गया है.साथ ही साथ कई तरह के संदेशों को भी पुतले में दर्शाया गया है.रावण के दस सिरों की बात करें तो इसमें ऑएलएक्स आर्मी फ्रॉड, ओटीपी फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड, साइबर ऑनलाइन फ्रॉड, व्हाट्सएप फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, इंश्योरेंश फ्रॉड, अननोन लिंक फ्रॉड, कस्टमर केयर के जरिए ठगी जैसे तरीकों को दर्शाया गया है. फ्रॉड करने के दस तरीकों को रावण के दस सिर बताया गया है.
क्यों बनाया गया है साइबर रावण :रायपुर पुलिस की माने तो साइबर जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. दशहरा पर लोग रावन दहन को देखने जाते हैं. इस अवसर का उपयोग करते हुए रायपुर पुलिस ने साइबर जागरूकता के लिए साइबर रावण को बनाया है. इस माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर अवेयरनेस ही कारगर तरीका है. लोग खुद जागरूक हो और अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें.
'' साइबर रावण में ऑडियो सिस्टम भी लगा रहे हैं ताकि दूर दूर तक लोगों तक इसका संदेश पहुंचे. पाम्पलेट भी बांट रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है.''- पीतांबर सिंह पटेल- ASP, रायपुर पुलिस
रावण ने लोगों को दिया संदेश:साइबर रावण का पुतला लोगों को कुछ संदेश भी दे रहा है.जैसे मूर्ख अपना ओटीपी मुझे बताओं और तुम्हारी अज्ञानता ही मेरी ताकत है. इन संदेशों के जरिए पुलिस लोगों को ठगी के प्रति सचेत करना चाहती है.ताकि साइबर फ्रॉड रूपी रावण का अंत किया जा सके. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राज्य में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ रहीं हैं.जिसमें कहीं ना कहीं पीड़ित की गलती सामने आती है. जागरुकता फैलाने के बाद भी लोग पुराने तरीकों से ही ज्यादा ठगे जा रहे हैं.पुलिस का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यदि जागरुक किया जाए तो साइबर ठगी को रोका जा सकता है. साइबर रावण का दहन पुलिस लाइन में होगा.