रायपुर :नवा रायपुर में संविदाकर्मी पिछले दो दिनों से बिना अन्न जल के धरना दे रहे हैं. ऐसे में आमरण अनशन पर बैठे एक संविदा कर्मी की तबीयत बिगड़ गई.संविदा कर्मी बेहोश होकर मंच पर गिरा.जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया.आपको बता दें संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग पर अड़े हैं. जिसे पूरा करवाने के लिए तीन संविदा कर्मी बिना अन्न जल के अनशन कर रहे हैं. जिसमें से दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
संविदाकर्मी बेहोश होकर गिरा :आमरण अनशन के दौरान संविदाकर्मी बेहोश होकर गिरा.जिस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी है.उसका नाम प्रेम राजपूत बताया जा रहा है.दो दिनों ने प्रेम राजपूत ने अन्न और जल ग्रहण नहीं किया.जिससे उसका शुगर और बीपी लेवल डाउन हुआ. अचानक शरीर में आए बदलाव से प्रेम राजपूत मंच पर ही गिर गया.जिसके बाद साथी संविदाकर्मियों ने प्रेम को अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.