रायपुर:प्रदेशभर के विभिन्न विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस कड़ी में गुरुवार को सड़क हादसे में कवर्धा जिला के एक संविदा कर्मचारी का निधन हो गया. जानकारी के बाद नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर बैठे संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को 2 मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी. सड़क हादसे में जान गवा चुके संविदाकर्मी का नाम मोतीलाल कौशिक है, जो कि पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनआरसी अटेंडेंट के तौर पर संविदा में काम कर रहे थे.
Contract Worker Died: रायपुर में सड़क हादसे में संविदा कर्मचारी की हुई मौत - संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग
Contract Worker Died रायपुर में सड़क हादसे में संविदा कर्मचारी की मौत हो गई. इसकी जानकारी के बाद आज हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक को श्रद्धांजलि दी.
![Contract Worker Died: रायपुर में सड़क हादसे में संविदा कर्मचारी की हुई मौत death of contract worker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-07-2023/1200-675-19124637-thumbnail-16x9-samp.jpg)
गुरुवार शाम हुई मौत:3 जुलाई से पूरे प्रदेश में संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. 10 जुलाई से प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी अपनी मांग को लेकर नवा रायपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में मोतीलाल कौशिक बुधवार की शाम तक प्रदर्शनकारियों के साथ रहकर नियमितीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते रहे. हालांकि गुरुवार की शाम को एक सड़क हादसे में मोतीलाल की मौत हो गई.
4 माह पहले पत्नी की हुई थी मौत:सड़क हादसे में मोतीलाल कौशिक की मौत के बाद प्रदेश के तमाम संविदा कर्मचारियों में दुख का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मोतीलाल कौशिक की पत्नी की मौत 4 महीना पहले डिलवरी के दौरान हो गई थी. मृतक संविदा कर्मी की 4 माह की एक बेटी भी है. मृत संविदा कर्मी के रूप तौर पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ था.