छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अगस्त को करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद ! - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Chhattisgarh Assembly Election 2023 एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनावी कमान संभाल ली है, वहीं अब कांग्रेस भी चुनावी अभियान का शंखनाद करने वाली है. इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाई है, लेकिन कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Chhattisgarh Assembly Election 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Aug 1, 2023, 5:13 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं. चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए बैठकों सहित अलग अलग समाज को अपने पक्ष में करने के लिए कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी सहित सभी दलों के केंद्रीय नेतृत्व का भी छत्तीसगढ़ आना जारी है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी एक के बाद एक छत्तीसगढ़ पहुंचने लगे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है.

11 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष: मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं. उनके आगमन की संभावना को देखते हुए पार्टी की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. 11 अगस्त के दिन मिनीमाता की पुण्यतिथि है और इसी कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक यह कार्यक्रम जांजगीर-चांपा में होने वाला है. यहीं से कांग्रेस के विधानसभावार चुनाव प्रचार अभियान भी शुरू होने की संभावना है. हालांकि अब तक पार्टी की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ आने की पुष्टि नहीं की गई है.

Baghel Big Statement: भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हमारे मंत्रियों और विधायकों का परफॉर्मेंस बेहतर
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति !
Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, प्रीतम सिंह और मिनाक्षी नटराजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जांजगीर चांपा सीटें:जांजगीर-चांपा जिले की ज्यादातर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अविभाजित जांजगीर जिले की छह में से सिर्फ 2 सीट पर कांग्रेस विधायक हैं. बाकी 2 सीट पर बीजेपी और 2 सीटों पर बसपा के विधायक हैं. माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग का समर्थन हासिल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की यहां एक बड़ी सभा आयोजित की जा सकती है, जिसकी तैयारी की जा रही है.

मई को दौरा हो गया था रद्द:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 मई 2023 को भी छत्तीसगढ़ आने वाले थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में उन्हें शामिल होना था, लेकिन किसी कारण उनका दौरा रद्द हो गया. उस समय से कयास लगाए जा रहे थे कि खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details