छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023: कांग्रेस ने छ्त्तीसगढ़ में लोकसभावार ऑब्जर्वर किया नियुक्त, केसी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Elections 2023 कांग्रेस ने सभी प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इसके आदेश जारी किये हैं.

Chhattisgarh Elections 2023
छत्तीसगढ़ में लोकसभावार कांग्रेस ऑब्जर्वर नियुक्त

By

Published : Aug 1, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 9:25 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है. छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस ऑब्जर्वर की नियुक्ति के बाद राज्य के सभी 11 लोकसभा सीटों में भी ऑब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं. ये सभी ऑब्जर्वर अपने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा सीटों में चुनाव की तैयारियों, चुनाव प्रचार, विस सीट पर पार्टी की स्थिति पर नजर रखेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा इसके आदेश जारी किये गये हैं.

छत्तीसगढ़ में लोकसभावार कांग्रेस ऑब्जर्वर नियुक्त
प्रदेश में लोकसभावार ऑब्जर्वर की सूची:
  1. पेंटारामा तलांडी - बस्तर
  2. डॉ. अजय उपाध्याय - बिलासपुर
  3. इन्द्रदत्त लखनपाल - विधायक दुर्ग
  4. सुरेश कुमार, विधायक- जांजगीर -चंपा
  5. डॉ. नामदेव उसेंडी - कांकेर
  6. जयशंकर पाठक - कोरबा
  7. मनमोहन कटोच - महासमुंद
  8. जयवीर वाल्मिकी - विधायक रायगढ़
  9. बाबा सिद्दीकी - रायपुर
  10. चन्द्र शेखर, विधायक - राजनंदगांव
  11. अमित कुमार टुन्ना - सरगुजा

सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति: 11 लोकसभा सीटों में ऑब्जर्वर की नियुक्ति से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की थी. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रीतम सिंह सीनियर ऑब्जर्वर और मीनाक्षी नटराजन को ऑब्जर्वर बनाया गया है.

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान,दीपक बैज बने अध्यक्ष, सीएम बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव बनाए गए सदस्य
Deepak Baij New PCC Chief Of CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव, बस्तर सांसद दीपक बैज बने नए पीसीसी चीफ
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग, विधानसभा चुनाव की बनी रणनीति !

प्रदेश कांग्रेस में बदलाव का दौरा जारी: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव की प्रकिया जारी है. सबसे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया. जिसके बाद बस्तर सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी सौपी गई. वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किया गया. कुछ दिनों पहले ही केसी वेणुगोपाल ने 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा भी की थी. जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया गया है. दीपक बैज पूरे चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details