रायपुर:छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के समय से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है. ही कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 15 से 13 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Cold wave hits Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, नारायणपुर में पारा 13.3 डिग्री तक लुढ़का - छत्तीसगढ़ में शहरों के तापमान
Cold wave hits Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नवरात्रि के समय से ही हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 15 से 13 डिग्री तक गिर गया है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान 3-4 डिग्री और नीचे जा सकती है. Raipur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 27, 2023, 11:20 AM IST
छत्तीसगढ़ में शरद ऋतु की शुरुआत: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "नवरात्रि पर्व की शुरुआत होते ही प्रदेश में हल्की और गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. आगामी तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में शहरों के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. नवंबर के महीने में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर जिले में 13.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कांकेर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और कोरिया में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. वही गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दर्ज किया गया.