छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Hitech BPO Center : रायपुर में खुला हाईटेक बीपीओ सेंटर, 100 युवाओं को मिला जॉब लेटर - बीपीओ सेंटर

Hitech BPO Center छत्तीसगढ़ के युवाओं को बीपीओ सेंटर का तोहफा मिला है. कलेक्टोरेट के सामने बने मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवे और छठवें तल पर बने इस बीपीओ सेंटर का सीएम भूपेश ने शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए 100 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए. इस बीपीओ सेंटर की स्थापना लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से की गई है.

Hitech BPO center
रायपुर में खुला हाईटेक बीपीओ सेंटर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2023, 7:05 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बीपीओ सेंटर की शुरुआत की. इस दौरान सीएम भूपेश ने बीपीओ सेंटर में काम करने वाले 100 लोगों को जॉब लेटर भी दिए. आपको बता दें कि इस बीपीओ सेंटर में 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है. बीपीओ सेंटर में युवाओं को शुरुआत में 15 से 18 हजार रुपए तक की जॉब ऑफर की गई है. एक महीने के ट्रेनिंग के बाद युवाओं को यहां काम दिया जाएगा.

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर :इस बीपीओ सेंटर के शुरू हो जाने के बाद रायपुर के युवाओं को उन्नत और आधुनिक सुविधाओं से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. बीपीओ सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर, कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्नीकल सपोर्ट, चैट सपोर्ट, बैक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज रायपुर राजधानी में बीपीओ की शुरुआत हुई है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बीपीओ सेंटर है. मैं बधाई देता हूं. शुभकामनाएं देता हूं. जिन लोगों ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

100 युवाओं को मिला जॉब लेटर



क्यों पड़ी बीपीओ सेंटर की जरूरत ?: आपको बता दें कि सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक बीपीओ सेंटर की जरूरत महसूस हो रही थी. जहां काम करते हुए कम लागत पर बेरोजगार और कॉलेज में पढ़ रहें युवाओं को पूरी दुनिया से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले. कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी. सीएम भूपेश ने इस दौरान कहा कि रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे .

'' प्रतिस्पर्धा के दौर में सीमित संसाधनों के कारण यहां के युवा रोजगार से वंचित हो जाते थे. अब रायपुर में बीपीओ सेंटर खुल जाने से ऐसे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. इस सेंटर की मदद से देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और वाणिज्यिक सेवा संस्थानों से जुड़कर स्थानीय युवाओं की रोजगार और विकास में भागीदारी भी बढ़ेगी. इसके साथ ही नई तकनीकों के उपयोग से कंपनियों में संपर्क होने से युवाओं का संवाद कौशल भी बढ़ेगा, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे.'' भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

Rakshabandhan Special: छत्तीसगढ़ में देसी राखी का क्रेज, देश ही नहीं विदेश में भी बढ़ी डिमांड, जानिए गोबर से बनी राखी क्यों है खास ?
Rakshabandhan Special: सेना के जवानों को बिलासपुर वासियों ने भेजी 27 फीट की अनोखी राखी, परमवीर चक्र विजेताओं के नाम राखी में दर्ज
Rakshabandhan Special: नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के धमतरी बीजेपी महिला मोर्चा ने भेजी राखी, 20 साल से जारी है यह परंपरा


500 युवाओं को मिलेगा रोजगार :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीपीओ सेंटर का उद्घाटन करते हुए यहां काम करने के लिए 100 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए. इस बीपीओ सेंटर में छत्तीसगढ़ के 500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए लगभग एक हजार आवेदन मिले थे. तीन दिन की स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद इनमें से साढ़े छह सौ युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. साक्षात्कार के बाद 100 युवाओं का चयन बीपीओ में काम करने के लिए किया गया है.बाकी चार सौ युवाओं का चयन भी आने वाले 10-15 दिनों में कर लिया जाएगा. एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें बीपीओ में नौकरी दे दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details