CM Bhupesh Baghel Letter To Governor : सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को लिखा पत्र, ओबीसी आरक्षण पर चर्चा के लिए मांगा समय - राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन
CM Bhupesh Baghel Letter To Governor मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखा है और मुलाकात करने के लिए समय मांगा है. छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के निवेदन पर सीएम बघेल ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा है. राज्यपाल की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा और पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की मांग के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल राज्यपाल से ओबीसी आरक्षण पर चर्चा करेंगे. सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है.
ओबीसी आरक्षण पर हो सकती है चर्चा: पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री से भेंटकर कई लंबित मांगों को लेकर राज्यपाल से समय दिलाने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर संघ ने जल्द 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग रखी थी.
क्या लिखा है सीएम ने पत्र में?: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है, "27 अगस्त 2023 को रायपुर में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ द्वारा मुझसे निवेदन किया गया है कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर आपसे भेंट करना चाहते हैं. तदनुसार कृपया छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल को भेंट हेतु समय आबंटित करने तथा सहानुभूति पूर्वक उनकी मांगों पर विचार करने का कष्ट करेंगे."
संघ के निवेदन पर राज्यपाल को लिखा पत्र: छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा तथा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट की थी. ओबीसी वर्ग को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में समुचित लाभ दिलाने के संघ ने अपनी मांग रखी थी. इसमें संघ ने जल्द 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू करने की मांग रखी थी. इस मौके पर संघ ने मुख्यमंत्री बघेल से राज्यपाल से मिलाकात के लिए समय दिलाने का अनुरोध भी किया था, जिसे देखते हुए संघ के निवेदन पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.