छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baghel Big Statement: भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हमारे मंत्रियों और विधायकों का परफॉर्मेंस बेहतर - विधानसभा चुनाव 2023

Baghel Big Statement विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को मीडिया से बातचीत की. टिकट बंटवारे को लेकर साफ किया कि मंत्रियों और विधायकों का परफॉर्मेंस बेहतर है. साथ ही पार्टी के भीतर असंतोष और टिकट कटने के कयासों पर विराम लगाया.

Baghel Big Statement
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jul 30, 2023, 8:20 PM IST

हमारे मंत्रियों का परफॉर्मेंस बेहतर

रायपुर:इन दिनों कांग्रेस में प्रत्याशियों का चयन चर्चा में हैं. मंत्रियों के कामकाज का सर्वे चल रहा है. इस मामले में पूछे गए सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनके सभी मंत्रियों और विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है. रविवार को हेलीपैड पर सीएम बघेल ने मीडिया से मुखातिब हुए. सीएम बघेल ने पार्टी की अंदरूनी सर्वे रिपोर्ट, विधायक और मंत्रियों के परफार्मेंस रिपोर्ट को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाया. साथ ही सभी मंत्रियों और विधायकों का परफॉर्मेंस को अच्छा बताया.

हम हमेशा युवाओं को आगे लेकर आए:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ किया कि हमारे अधिकांश विधायक और मंत्री के परफॉर्मेंस अच्छे हैं. तभी तो सरकार रिपीट होगी. अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी? हमारे अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है. हमने हमेशा युवाओं को आगे लाया है. 71 हैं, उसमें हो सकता है दो-चार की स्थिति खराब हो. बहुत सारे विधायक मंत्री हैं, जो अपने दम पर जीतने वाले हैं. टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविंद्र चौबे बहुत सारे ऐसे लोग हैं. कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थिति में चुनाव जीत कर आए हैं.

हमारे अधिकांश विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है. अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले, वह उल्टा ही पड़ेगा. इसलिए अब वह विधायकों को टारगेट कर रही है. विधायक जीत रहे हैं. जीतने की स्थिति में है, तो वह बोल रहे हैं कि उनके साथ जो घूमता है वह ठीक नहीं है. प्रत्याशी ठीक हैं लेकिन उसके साथ जो घूमते हैं वह ठीक नहीं है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

CM Bhupesh Baghel Target BJP: सीएम बघेल ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- अर्जुन मुंडा और अरुण साव में कौन सच बोल रहा
BJP National Vice Presidents From Chhattisgarh: भाजपा में छत्तीसगढ़ से तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नियुक्ति के मायने ! दुर्ग, बस्तर पर फोकस
Gauthan Scam In Chhattisgarh: चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला !, अरुण साव ने की सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के सभी मंत्रियों और विधायकों के कामकाज को लेकर अलग-अलग सर्वे कराया जा रहा है. पार्टी से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक अपने-अपने स्तर पर विधायकों और मंत्रियों का सर्वे करवा रहे हैं. उनके कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. जनता और कार्यकर्ताओं से मंत्रियों विधायकों का फीडबैक ले रहे हैं. इस तरह अलग-अलग सर्वे में से कुछ मंत्रियों और विधायकों के परफॉरमेंस खराब होने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details