रायपुर : राजनांदगांव में कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन कर रही है.जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में ही हैं.इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल भी राजनांदगांव रवाना हुए.लेकिन इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह और मोहन भागवत पर निशाना साधा.
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की स्थिति खराब की :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला है. देश में 110 पिछड़े जिले हैं. उसमें राजनांदगांव भी शामिल है. रमन सिंह ने 15 साल लोगों को गरीब बनाकर रखा था. लेकिन आज 5 साल के दौरान स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है. वहीं रमन सिंह के कांग्रेस पर जनता के भरोसा वाले बयान पर भी सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. भूपेश बघेल की माने तो उपचुनाव,नगरीय निकाय चुनाव, पंचायती राज चुनाव सभी में उनकी हालत खराब थी.उनके घर खैरागढ़ में कांग्रेस सर्वाधिक वोटों से जीती है.भरोसा कांग्रेस का नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं का रमन सिंह से उठ गया है.