छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM Bhupesh Attacks ED And BJP : ईडी अफसर के घर से मोटी रकम हुई चोरी, नहीं बता रहे पूरी जानकारी : सीएम भूपेश - Raipur News

CM Bhupesh Attacks ED And BJP सीएम भूपेश बघेल ने ईडी अफसर के घर हुई चोरी के बाद बड़ा बयान दिया. सीएम भूपेश के मुताबिक अफसर के घर पर मोटी रकम बरामद हुई है.लेकिन जानकारी नहीं दे रहे.वहीं सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची कब तक जारी होगी.इसके भी संकेत दिए.Raipur News

CM Bhupesh Attacks ED And BJP
ईडी और बीजेपी पर सीएम भूपेश का हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 12, 2023, 5:23 PM IST

रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी को लेकर बड़ा बयान दिया है.इस बार सीएम भूपेश ने ईडी की कार्रवाई को नहीं बल्कि ईडी के अधिकारी के घर हुई चोरी के बारे में बयान दिया.सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि ईडी अफसर के घर चोरी हुई है.जिसमें अच्छी खासी रकम चोरी की गई है.लेकिन अफसर ने अभी तक ये नहीं बताया कि कितने रकम की चोरी हुई है. अब चोरी हुई है तो उन्हें रिपोर्ट लिखानी ही होगी.लेकिन कितनी राशि की रिपोर्ट लिखाएं वो खुद बता नहीं पा रहे हैं.इसके अलावा सीएम भूपेश ने बीजेपी पर भी हमला बोला.

15 साल तक बीजेपी ने प्रदेश को लूटा :सीएम भूपेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्रोनोलॉजी को समझना होगा.छत्तीसगढ़ के पूरे खदानों को अडाणी को सौंपने का प्लान था. बहुत होशियारी से अमन सिंह को अदानी ने अपने पास रखा है इसके बाद रमन सिंह को सामने किया है. इसका मतलब ये है कि यहां फिर से चिटफंड कंपनी आएगी. अभिषेक सिंह और सारे लोग उसमें लगेंगे लोगों को लूटेंगे और फिर उत्तराखंड में रिजॉर्ट खुलेगा.

''बीजेपी ने 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटा.इसलिए केंद्रीय नेताओं ने हाथ खींच लिया था. अमित शाह परिवर्तन यात्रा में आए नहीं,स्मृति ईरानी जी वापस चली गईं. इस दबाव के चलते ही सारे लोगों को टिकट मिल गई. चाहे अमर अग्रवाल हो, राजेश मूणत हो, अजय चंद्राकर हो सारे लोग प्रेम प्रकाश पांडे सभी को मिला है.''- भूपेश बघेल,सीएम छग


दबाव में लिया गया फैसला :सीएम भूपेश ने आरोप लगाए कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है,जिसका वो दुरुपयोग करते हैं.किसी से भी रायशुमारी नहीं करते.अपने कैडर की बात सुनते तो 15 साल बाद 15 सीट में नहीं आते. वही चेहरा रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडे, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल यही लोग लड़ रहे हैं, इसके अलावा कोई नहीं है. पहले सोचे थे कि परिवर्तन कर लेंगे.लेकिन माथुर साहब की नहीं चली.दबाव में सारे फैसले लोगों ने लिए.


कब आएगी कांग्रेस की सूची :कांग्रेस की सूची के बारे में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज शाम को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. उसमें अधिकांश नामों पर विचार होगा. मैं समझता हूं कि प्रथम और द्वितीय चरण के बहुत सारे नाम आज तय हो जाएंगे. 15 तारीख तक दो दिन बचा है. पितृपक्ष तक इंतजार करना चाहिए.

Chhattisgarh Polls: कुमारी शैलजा ने दिए कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे जाने के संकेत !
Kumari Shelja On Chhattisgarh Election : कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी, जो कहा वो किया यही कांग्रेस और बीजेपी में अंतर : कुमारी शैलजा
Women Voters In Surguja : सरगुजा में महिला वोटर्स बनेंगी नेताओं की भाग्यविधाता, जानिए क्यों बन सकती हैं गेम चेंजर ?

कर्नाटक में नहीं चला नाटक,यहां कैसे चलेगा :वहीं तेजस्वी सूर्या के छ्त्तीसगढ़ को लूटकर कर्नाटक चुनाव जीतने के बयान पर भी सीएम ने पलटवार किया.सीएम भूपेश ने कहा कि ये दिमागी दिवालियापन नहीं है तो और क्या है. सूर्या कर्नाटक तो बचा नहीं पाए और यहां नाटक कर रहे हैं. उसका नाटक कर्नाटक में नहीं चला तो यहां कैसे चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details