रायपुर :सीएम भूपेश बघेल ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया.सुबह से ही उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.मंत्री,विधायक,सांसद और कार्यकर्ता हर कोई कका के जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके निवास में पहुंच रहा था.इस बीच उनके जन्मदिन के लिए गौरव पथ पर भी भव्य आयोजन किया गया .अंबेडकर चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक सड़क के किनारे कई जगह मंच बनाकर लोगों को मिठाईयां बांटी गई. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश में हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा.
गौरव पथ पर दिखा उत्सव का माहौल :इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला अंबेडकर चौक पहुंचा. जहां गाजे बाजे और सांस्कृतिक नृत्य के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पैदल ही गौरव पथ पर आगे बढ़ते गए. जहां सड़क के किनारे हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने सीएम भूपेश का स्वागत किया.
डेढ़ सौ फीट लंबा 450 किलो का काटा केक :इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ डेढ़ सौ फीट लंबा 450 किलो वजनी केक भी काटा. इस केक में सीएम भूपेश और उनकी योजनाओं से जुड़ी तस्वीरें उकेरी गई थी. महापौर एजाज ढेबर और मंत्री शिव डहरिया के साथ सीएम भूपेश ने केक काटकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर सीएम भूपेश को लड्डुओं से तौलकर उनका जन्मदिन मनाया. इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की,साथ ही ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए.